Viral Video: कुत्ता निकला म्यूजिशियन, पियानो बजाकर लोगों को झुमाया, वीडियो देख रह जाएंगे हैरान
Viral Video: सोशल मीडिया पर इस समय एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें एक कुत्ते को पियानो बजाते हुए देखा जा सकता है. कुत्ते की कलाकारी देखकर वहां मौजूद लोग हैरान रह जाते हैं. दूसरी ओर डॉगी पियानो बजाने में मग्न है.
By ArbindKumar Mishra | July 20, 2025 9:58 PM
Viral Video: सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में एक कुत्ता म्यूजिशियन की भूमिका में नजर आ रहा है. डॉगी बड़े मजे में पियोना बजाता दिख रहा है. उसके आस-पास बड़ी संख्या में लोग दिख रहे हैं, जो डॉगी को पियानो बजाते देख रहे हैं और आनंद उठा रहे हैं. डॉगी भी बिना किसी की परवाह किए, पियानो बजाने में लगा है. डॉगी एक पारंगत म्यूजिशियन की तरह पियानो बजाता दिख रहा है.
म्यूजिशियन डॉगी का वीडियो बनाते दिख रहे लोग
वायरल वीडियो में देख सकते हैं, डॉगी पियानो बजाने में मग्न है और अगल-बगल मौजूद लोग उसका वीडियो बनाने जुटे हैं. म्यूजिशियन डॉगी को देखकर लोग हैरान भी हो रहे हैं.
इंस्टाग्राम पर Middle Pets नाम के यूजर ने म्यूजिशियन डॉगी का वीडियो शेयर किया है. उस वीडियो को अब तक हजारों लोगों ने देख लिया है और उसपर कमेंट्स भी कर रहे हैं.