Viral Video: बीच सड़क पर खड़ी कर दी कार, पीछे से आ गई तेज रफ्तार बस, दिल दहला देगा हादसे का यह वीडियो
Viral Video: वीडियो में दिख रहा है एक महिला और पुरुष सड़क पर किसी वाहन या ऑटो का इंतजार कर रहे हैं. इसी दौरान महिला हाथ के इशारे से एक कार सवार को रोकती है. कार सवार भी बीच सड़क पर अपनी कार रोककर महिला से बात करता नजर आ रहा है. इसी दौरान पीछे से आ रही एक तेज रफ्तार बस ने कार को जोरदार टक्कर मार दी.
By Pritish Sahay | July 2, 2025 10:31 PM
Viral Video: सड़क पर हमेशा सावधानी बरतनी चाहिए. थोड़ी सी लापरवाही हुई और बड़े हादसे को निमंत्रण मिल जाता है. सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि बीच सड़क पर खड़ी एक कार को पीछे से आ रही एक बस ने बस ने जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे के बाद कार कई मीटर आगे बढ़ गई. साथ ही, वहीं खड़े दो लोग हादसे में बाल-बाल बच गए. वीडियो देखकर किसी का भी दिल दहल सकता है.
वीडियो में क्या दिख रहा है ?
वीडियो में दिख रहा है एक महिला और पुरुष सड़क पर किसी वाहन या ऑटो का इंतजार कर रहे हैं. इसी दौरान महिला हाथ के इशारे से एक कार सवार को रोकती है. कार सवार भी बीच सड़क पर अपनी कार रोककर महिला से बात करता नजर आ रहा है. इसी दौरान पीछे से आ रही एक तेज रफ्तार बस ने कार को जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भीषण थी कि कार कई मीटर दूर घिसटती हुई निकल गई. हादसे में दोनों लोगों की जान बाल बाल बची.
Pune–Solapur Highway – This CCTV footage shows a live accident that highlights a total lack of hazard awareness. The car driver halted on the highway without considering the serious risk of a rear-end collision.
सोशल मीडिया पर हादसे का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @Deadlykalesh के आईडी से शेयर किया गया है. वीडियो को अब तक 11 हजार से ज्यादा लोगों ने देख लिया है. वीडियो पुणे-सोलापुर हाईवे का है. इसके कैप्शन पर लिखा है “यह सीसीटीवी फुटेज एक लाइव दुर्घटना को दर्शाता है जो खतरे के बारे में जागरूकता की कमी को उजागर करता है. कार चालक ने पीछे से टक्कर के गंभीर जोखिम पर विचार किए बिना राजमार्ग पर गाड़ी रोक दी.”
कई यूजर्स ने किया कमेंट
इस वीडियो पर कई यूजर्स ने कमेंट किया है. एक यूजर ने लिखा ‘हाईवे पर इतनी बड़ी लापरवाही.’ वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा ‘लिफ्ट के लिए हाईवे पर खड़े लोग भी समान रूप से जिम्मेदार हैं.’ एक अन्य यूजर ने लिखा ‘भारत में यातायात की कोई समझ नहीं है, अधिकतर दुर्घटनाएं मूर्ख चालकों के कारण होती हैं.’ कई और लोगों ने भी इस हादसे पर दुख जताते हुए अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं.