Viral Video: देखता रह गया शख्स, महिला ने सांप को उठाकर कर दिया दूर, वायरल हो रहा वीडियो

Viral Video: महिला ने जिस तरह से सांप को उठाया और उसे दूर ले जाकर झाड़ियों में सुरक्षित छोड़ दिया वो लोगों को खूब पसंद आ रहा है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को अब तक साढ़े 8 लाख से ज्यादा लोगों ने देख लिया है.

By Pritish Sahay | August 3, 2025 5:51 PM
an image

Viral Video: सोशल मीडिया में एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि एक शख्स एक सांप को रास्ते से हटाने की कोशिश कर रहा है. उसके पास एक डिब्बे की तरह डस्टबिन है, हाथ में झाड़ू है. वो लगातार सांप को उस डब्बे में बंद करने की कोशिश कर रहा है. लेकिन वो ऐसा कर नहीं पा रहा है. सांप उसकी पकड़ में नहीं आ रहा था. इसकी दौरान एक महिला ने आकर सबको अचरज में डाल दिया.

महिला ने दिखाई गजब की हिम्मत

सोशल मीडिया में जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें दिख रहा है कि एक महिला ने आकर सांप को हाथों से पकड़ लिया. वीडियो में दिख रहा है कि एक काले रंग के कपड़े पहनकर महिला आई और इसने सांप को अपने हाथों से पकड़ कर दूर ले जाकर झाड़ियों में छोड़ दिया, ताकि न सांप किसी को और न कोई सांप को नुकसान पहुंचा सके.

वायरल हो रहा वीडियो

महिला ने जिस तरह से सांप को उठाया और उसके दूर ले जाकर झाड़ियों में सुरक्षित छोड़ दिया वो लोगों को खूब पसंद आ रहा है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को अब तक साढ़े 8 लाख से ज्यादा लोगों ने देख लिया है. वीडियो को हजारों यूजर्स ने शेयर किया है. जबकि, 14 हजार से ज्यादा लोगों ने वीडियो को लाइक किया है. इस वीडियो को सोशल मीडिया एक्स के अकाउंट से @AMAZlNGNATURE के आईडी से शेयर किया गया है.

कई यूजर्स ने किया कमेंट

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो देखकर कई यूजर्स हैरान हैं. लड़की के साहस की जमकर सराहना हो रही है. कई यूजर्स ने कमेंट किया है. एक यूजर ने लिखा ‘हैरान करने वाली बात सांप नहीं, बल्कि उसका बिल्कुल भी घबराना नहीं है. वह ऐसे प्रतिक्रिया दे रही है जैसे उसका दुपट्टा गिर गया हो.’ एक और यूजर ने अचरज जताते हुए लिख ‘उसने कैसे ऐसा कर दिया.’ एक और यूजर ने लिखा उसे बिल्कुल डर नहीं लगा.’

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version