Viral Video: ‘प्याज काटने का ये तकनीक देश से बाहर नहीं जाना चाहिए,’ चाची के देसी जुगाड़ से हिल गया इंटरनेट
Viral Video: सोशल मीडिया का संसार भी गजब का है. हर दिन कुछ न कुछ ऐसा वीडियो वायरल हो जाता है, जो चर्चा का विषय बन जाता है. लोग वीडियो देखकर जमकर आनंद लेते हैं. सोशल मीडिया में एक वीडियो देखिए और फिर घंटों आपका मनोरंजन होता रहेगा. कभी-कभी तो वीडियो देखकर आपको इतनी हंसी आएगी कि आप सोच-सोचकर कई दिन हंसते रहेंगे. इस समय सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें चाची के देसी जुगाड़ को देखकर सोशल मीडिया यूजर्स बोल रहे हैं कि ये तकनीक देश से बाहर नहीं जाना चाहिए. तो आइये आपको बताते हैं उस वायरल चाची के देसी जुगाड़ के बारे में.
By ArbindKumar Mishra | May 26, 2025 12:00 AM
Viral Video: सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे देसी जुगाड़ वाले वीडियो में एक चाची प्याज को अनोखे अंदाज में काटती दिख रही है. जिस तरीके से प्याज को महिला काट रही है, शायद ही किसी ने अबतक ऐसा देखा होगा. वीडियो में एक महिला सिर पर पल्लू लिए आंख पर टेप चिपकाकर प्याज काटती दिख रही है. दरअसल महिला अपने पल्लू को संभालने के लिए आंख पर टेप नहीं साटा, बल्कि प्याज काटने से आने वाले आंसू से बचाव के लिए उसने अपने आंखों पर टेप साटा. 23 सेकंड के वीडियो के आखिर में महिला थम्स अप कर दिखाती है.
आंख पर टेप चिपकाकर प्याज काटती महिला के वीडियो को देखकर सोशल मीडिया पर लोग हैरान हैं. वीडियो पर ताबड़तोड़ कमेंट्स भी आ रहे हैं. एक एक्स यूजर ने लिखा, “यह डिजिटल इंडिया है भारत में विकास की तरफ बढ़ रहा है देश पहले ऐसी टेक्नोलॉजी नहीं थी अब नई-नई टेक्नोलॉजी आ रही है इस भारत में.” एक शख्स ने तो वीडियो देखकर डोनाल्ड ट्रंप को इस मामले में घसीट लिया. यूजर ने लिखा, “ये खबर अगर अमेरिका को पता चल गई तो ट्रंप चाचा विश्वयुद्ध करवा देंगे.” एक अन्य यूजर ने लिखा, “ऐसे लोग भारत में ही पैदा होते हैं.” एक अन्य यूजर ने लिखा, “ये जुगाड़ इंडिया से बाहर नहीं जाना चाहिए.” मिर्जापुर यूपी 63 नाम के यूजर ने लिखा, “गजब का तकनीक है, यह तकनीक नासा के पास भी नहीं होगा. “