Viral Video: शिकार हाथ से छूटा तो गुस्सा दिखाने लगा मगरमच्छ, रिएक्शन देख आ जाएगी हंसी, बाल-बाल बचा जेब्रा
Viral Video: वीडियो में दिख रहा है कि एक मगरमच्छ अपने हाथ से निकल गए शिकार के लिए अपना गुस्सा जाहिर कर रहा है. हाथ में आया शिकार के निकल जाने पर मगरमच्छ पानी में अपने हाथ पटक कर गुस्से का इजहार कर रहा है.
By Pritish Sahay | July 22, 2025 8:39 PM
Viral Video: क्या शिकार हाथ से निकल जाने पर कोई जानवर गुस्से से रिएक्शन करता है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि एक मगरमच्छ अपने हाथ से निकल गए शिकार के लिए अपना गुस्सा जाहिर कर रहा है. हाथ में आया शिकार के निकल जाने पर मगरमच्छ पानी में अपने हाथ पटक कर गुस्से का इजहार कर रहा है. सोशल मीडिया पर इस वीडियो को लोगों ने काफी पसंद किया है. वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
मगरमच्छ को आया गुस्सा
अपने शिकार को हाथ से निकलता देख मगर को इतना गुस्सा आया की वो पानी में हाथ पैर पटकने लगा. सोशल मीडिया में जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें दिख है कि पानी से भरे एक सरोवर को जेब्रा धीरे-धीरे पार कर रहा है. थोड़ी देर में वो किनारे पर पहुंच गया. जैसे ही वो तट पर आया पीछे से अपना जबड़ा फैलाए बड़ा सा मगरमच्छ आ गया. लेकिन, इतनी देर में जेब्रा उसकी पहुंच से बाहर चला गया. शिकार को बचकर निकलते देख मगरमच्छ का गुस्सा सामने आ गया.
— Nature is Amazing ☘️ (@AMAZlNGNATURE) July 18, 2025
ट्रेंड कर रहा है वीडियो
सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से ट्रेंड कर रहा है. वीडियो को एक्स के प्लेटफॉर्म पर @AMAZlNGNATURE के आईडी से शेयर किया गया है. वीडियो को अब तक 18 लाख से ज्यादा लोगों ने देख लिया है. कई यूजर्स ने इसे लाइक और शेयर किया है. हजारों लोगों ने वीडियो पर कमेंट किया है. एक यूजर ने लिखा ‘जेब्रा को नहीं पता कि वो आज कितना लकी साबित हुआ है.’ एक यूजर ने मजाकिया अंदाज में लिख ‘मगर आज घर जाकर अपने बच्चों से कहेगा कि आज उनके लिए कोई डिनर नहीं है.’ सोशल मीडिया पर एक से बढ़कर एक कमेंट आ रहे हैं. कई लोगों ने इमोजी बनाकर अपना रिएक्शन जाहिर किया है.