Viral Video: गाय का देसी जुगाड़! वीडियो देखकर आ जाएगी हंसी
Viral Video: सोशल मीडिया में एक गाय का वीडियो काफी वायरल हो रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि गाय रात में घास चर रही है. लेकिन जिस जुगाड़ के साथ वो घास खा रही है, उसे देखकर हंसी रुक नहीं पाएगी.
By Pritish Sahay | March 31, 2025 5:06 PM
Viral Video: सोशल मीडिया में एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देखकर लोग अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं. वीडियो में दिख रहा है कि गाय रात के समय घास चर रही है. अंधेरे में उसे सब कुछ दिखे इसके लिए उसकी सिर में एक लाइट लगा दी गई है. इसके सहारे गाय को अंधेरे में भी हरी घास साफ दिखाई दे रही है. गाय पर फिट किए गए देसी जुगाड़ को सोशल मीडिया पर लोगों ने खूब पसंद किया है. तेजी से वीडियो वायरल हो रहा है.
वायरल हो रहा वीडियो
सोशल मीडिया पर इस वीडियो को हजारों लोगों ने देखा है. कई यूजर्स ने वीडियो देखकर इसे लाइक और कमेंट किया है. वीडियो में नजर आ रहा है कि गाय अंधेरी रात में अपने सिर पर लगे लाइट के कारण मजे से घास खा रही है. इस वीडियो को सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर naughtyworld नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है. वीडियो के कैप्शन में लिखा है ‘नाइट शिफ्ट चल रही है.’
कई यूजर्स ने किए कमेंट
इस वीडियो पर कई यूजर्स ने एक से बढ़कर एक कमेंट किया है. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा ‘टेक्नोलॉजिया’. एक अन्य यूजर ने लिखा ‘भाई कहां से मॉडिफाई करवाया’. एक यूजर ने लिखा ‘यादव समाज में खुशी का माहौल है’. वीडियो सोशल मीडिया में काफी ट्रेंड कर रहा है.