Viral Video: उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक आईटी कंपनी के रिक्रूटमेंट मैनेजर मानव शर्मा ने आत्महत्या कर ली. मानव ने गले में फंदा डालकर खुदकुशी की और मरने से पहले एक लाइव वीडियो रिकॉर्ड किया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. इस वीडियो में उन्होंने अपनी पत्नी को अपनी मौत का जिम्मेदार ठहराया और पुरुषों के लिए कानून बनाए जाने की मांग भी की.
शादी के बाद से ही चल रहा था तनाव
मृतक मानव शर्मा आगरा की डिफेंस कॉलोनी में रहते थे और एक प्रतिष्ठित आईटी कंपनी में रिक्रूटमेंट मैनेजर के पद पर कार्यरत थे. उनके पिता के मुताबिक, मानव की शादी पिछले साल ही हुई थी और वह नौकरी के सिलसिले में पत्नी के साथ मुंबई में रह रहे थे. हालांकि, शादी के कुछ ही महीनों बाद दोनों के बीच विवाद शुरू हो गए. उनकी पत्नी अक्सर झगड़ा करती थी और परिवार पर झूठे मुकदमे दर्ज कराने की धमकी देती थी.
पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी:सावधान! कहीं आपका बच्चा घंटों मोबाइल से चिपक कर मनोरोगी तो नहीं बन रहा
पिता का आरोप है कि मानव की पत्नी के किसी और के साथ संबंध थे और जब मानव को इस बारे में पता चला, तो उसकी मानसिक स्थिति बिगड़ती चली गई. फरवरी 2025 के अंत में मानव अपनी पत्नी के साथ मुंबई से आगरा लौटा, लेकिन वह तुरंत ही मायके चली गई. इसके बाद मानव पर मानसिक तनाव और बढ़ गया.
धमकियों से परेशान होकर उठाया खौफनाक कदम
मानव के पिता का कहना है कि बहू के मायके वालों ने भी उसे धमकाया था, जिससे वह और भी ज्यादा परेशान हो गया. इन सब कारणों से अवसाद में आकर मानव ने 24 फरवरी को अपने घर में पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. इससे पहले, मानव ने करीब 6 मिनट 57 सेकंड का एक वीडियो रिकॉर्ड किया, जिसमें उन्होंने अपनी पत्नी पर गंभीर आरोप लगाए और कहा कि वह बहुत ज्यादा मानसिक तनाव में हैं.
“पुरुषों के लिए भी कानून बनना चाहिए” – मानव शर्मा
अपने आखिरी वीडियो में मानव भावुक होकर कहते हैं, “पापा, मम्मी, अक्कू, सॉरी… अब मैं विदा ले रहा हूं. मैंने पहले भी खुद को खत्म करने की कोशिश की थी, लेकिन अब और नहीं सह सकता. मेरी पत्नी मुझे बहुत प्रताड़ित कर रही है. मर्दों के लिए कोई कानून क्यों नहीं है? पुरुषों के हक में कोई क्यों नहीं बोलता? मर्द भी अकेले हो जाते हैं.” वीडियो में देखा जा सकता है कि मानव फंदे को गले में डालते हुए रो रहे थे और अपनी पीड़ा व्यक्त कर रहे थे. उन्होंने अपने माता-पिता से किसी भी तरह की परेशानी न लेने की अपील की और फिर फांसी लगा ली.
WATCH –pic.twitter.com/wo5CtvzqJy
— Times Algebra (@TimesAlgebraIND) February 28, 2025
BIG NEWS 🚨 TCS Manager commits sui*cide & shares seven-minute-long heart breaking video.
— Times Algebra (@TimesAlgebraIND) February 28, 2025
He urges India to 'think about men'.
He blames wife for the extreme decision.
His inconsolable father is saying there were repeated threats of false cases from his wife Nikita.
"Nikita… pic.twitter.com/ajj8buCvGA
मामले की जांच में जुटी पुलिस
घटना के बाद मृतक के पिता ने थाना सदर में शिकायत दर्ज कराई है और बहू व उसके परिवार पर प्रताड़ना और धमकाने का आरोप लगाया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
बेंगलुरु के अतुल सुभाष केस से मिलती-जुलती घटना
यह घटना बेंगलुरु के अतुल सुभाष आत्महत्या केस से मिलती-जुलती मानी जा रही है, जिसमें भी पत्नी द्वारा किए गए उत्पीड़न से परेशान होकर एक युवक ने अपनी जान दे दी थी. मानव शर्मा की आत्महत्या ने एक बार फिर वैवाहिक संबंधों में पुरुषों पर होने वाली प्रताड़ना पर बहस छेड़ दी है. उनका दर्दनाक वीडियो कई सवाल खड़े करता है कि क्या पुरुषों के लिए भी सुरक्षा कानून बनाए जाने चाहिए? पुलिस मामले की जांच कर रही है और उम्मीद है कि जल्द ही सच्चाई सामने आएगी.
Agni Prime Missile : पहली बार रेल लॉन्चर से परीक्षण, मिसाइल भेद सकती है 2,000 किलोमीटर तक के टारगेट को
Watch Video: पानी में डूबे घर, टूटी सड़कें, उत्तरकाशी में बादल फटने से मची तबाही का नया वीडियो आया सामने
Uttarkashi Cloudburst: उत्तराखंड में कुदरत का कहर, अब तक 4 की मौत, सीएम धामी ने नुकसान का लिया जायजा
Heavy Rain Warning: अगले 3 से 4 घंटों के दौरान हिमाचल में भयंकर बारिश की संभावना, IMD अलर्ट जारी