जगन मोहन रेड्डी के महल में है कई सुविधाएं
जगन पैलेस में कई अत्याधुनिक और सुपर लग्जरी सुविधाएं मौजूद हैं. इस महल में 12 लग्जरी बेडरूम हैं और प्रत्येक बेडरूम में शानदार सुविधाएं दी गई हैं. इसके अलावा, महल में एक विशाल थिएटर हॉल, 200 झूमर (प्रत्येक की कीमत 15-15 लाख रुपए), और लाखों रुपए की लागत वाले स्पा सेंटर और मसाज टेबल भी हैं. इस महल के इंटीरियर्स पर 33 करोड़ रुपए खर्च किए गए हैं.
महल का बाथरूम भी बेहद महंगा(Jagan Mohan Reddy)
जगन पैलेस का बाथरूम भी विशेष रूप से महंगा है, जिसकी लागत 40 लाख रुपए बताई जा रही है. इस बाथरूम में 12-12 लाख रुपए की कीमत वाले कमोड्स भी लगाए गए हैं, जो महल की भव्यता को और बढ़ाते हैं.
देखें वीडियो
जगन मोहन रेड्डी का दावा – जनता के लिए बनाया गया है महल
वाईएसआर सरकार की ओर से दावा किया जा रहा है कि यह महल केवल पूर्व मुख्यमंत्री की निजी संपत्ति नहीं है, बल्कि इसे जनता के हित में बनाया गया है. हालांकि, इस महल की भव्यता और लागत को लेकर विपक्षी दलों की ओर से सवाल उठाए जा रहे हैं.
प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी पढ़ें: Babu Veer Kunwar Singh: आरा के नायक कुंवर सिंह की निराली थी प्रेम कहानी, जानें कैसे किया अंग्रेजों को पस्त
यह भी पढ़ें.. Video: ‘बोलो तारा रा रा’ गाने पर भांगड़ा… ममता बनर्जी का दिखा अनोखा अंदाज