Viral Video: मशहूर कवि और राजनेता कुमार विश्वास के सुरक्षाकर्मियों पर नोएडा में एक युवक के साथ मारपीट करने का आरोप लगा है. यह घटना नोएडा के सेक्टर 31 में कुमार विश्वास के घर के बाहर हुई, जहां कथित तौर पर उनके गार्ड्स ने एक युवक के साथ बदसलूकी की. इस पूरे वाकये का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसके बाद नोएडा पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
घटना की जानकारी के अनुसार, मामला रोड रेज का बताया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक, कुमार विश्वास के घर के पास एक चौराहे पर कार और स्कूटी के बीच टक्कर हो गई, जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई. वीडियो में दिख रहा है कि युवक को जमीन पर गिराकर लात-घूसे मारे जा रहे हैं. इस दौरान वीडियो रिकॉर्ड करने वाले व्यक्ति ने यह कहते हुए वीडियो बनाया कि कुमार विश्वास के गार्ड्स युवक के साथ मारपीट कर रहे हैं.
वीडियो वायरल होते ही सोशल मीडिया पर लोगों ने नोएडा पुलिस को टैग करते हुए मामले में कार्रवाई की मांग की. इसके जवाब में नोएडा पुलिस ने ट्वीट कर जानकारी दी कि मामले की जांच एसीपी प्रथम को सौंप दी गई है. पुलिस ने यह भी बताया कि फिलहाल स्कूटी चालक ने इस मामले में कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई है. पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या वास्तव में मारपीट में कुमार विश्वास के सुरक्षाकर्मी शामिल थे या नहीं.
#NOIDA
— PRIYA RANA (@priyarana3101) March 27, 2025
कवि कुमार विश्वास के घर के बाहर मारपीट का वीडियो वायरल
मारपीट का आरोप कुमार विश्वास के घर के बाहर तैनात सुरक्षाकर्मियों पर लगा
लात,घुसो और थप्पड़ की बौछार!
कुमार विश्वास के घर के बाहर बने बूथ हुई युवक की पिटाई का वीडियो जमकर सोशल मीडिया पर हो रहा है वायरल @noidapolice pic.twitter.com/r8Xkz0JfPN
यह पहली बार नहीं है जब कुमार विश्वास के गार्ड्स पर इस तरह के आरोप लगे हैं. इससे पहले, नवंबर 2023 में भी उनके सुरक्षाकर्मियों पर एक डॉक्टर के साथ मारपीट का आरोप लगा था. उस घटना में गाजियाबाद में रोड रेज के दौरान डॉक्टर को पीटने की बात सामने आई थी. हालांकि, बाद में कुमार विश्वास ने उस मामले को सुलझाते हुए डॉक्टर के साथ समझौता कर लिया था. अब इस ताजा मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और वीडियो में दिखाई दे रहे तथ्यों की गहराई से पड़ताल कर रही है. पुलिस ने आश्वासन दिया है कि दोषियों पर उचित कार्रवाई की जाएगी.
इसे भी पढ़ें: व्लादिमीर पुतिन की मौत जल्द! किसने की भविष्यवाणी?
इसे भी पढ़ें: CSK के स्पिनरों के जाल में फंसेगी RCB! चेपक में ढहेगा किला, वाटसन की चेतावनी
इसे भी पढ़ें: हे राम! पति ने प्रेमी से कराई पत्नी की शादी, देखें वीडियो
Agni Prime Missile : पहली बार रेल लॉन्चर से परीक्षण, मिसाइल भेद सकती है 2,000 किलोमीटर तक के टारगेट को
Watch Video: पानी में डूबे घर, टूटी सड़कें, उत्तरकाशी में बादल फटने से मची तबाही का नया वीडियो आया सामने
Uttarkashi Cloudburst: उत्तराखंड में कुदरत का कहर, अब तक 4 की मौत, सीएम धामी ने नुकसान का लिया जायजा
Heavy Rain Warning: अगले 3 से 4 घंटों के दौरान हिमाचल में भयंकर बारिश की संभावना, IMD अलर्ट जारी