Viral Video: कुमार विश्वास के गार्ड्स पर युवक से मारपीट का आरोप, वीडियो वायरल

Viral Video: नोएडा में कुमार विश्वास के सुरक्षाकर्मियों पर युवक से मारपीट का आरोप लगा है. घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है, मामला विवादों में घिरा.

By Aman Kumar Pandey | March 27, 2025 2:11 PM
an image

Viral Video: मशहूर कवि और राजनेता कुमार विश्वास के सुरक्षाकर्मियों पर नोएडा में एक युवक के साथ मारपीट करने का आरोप लगा है. यह घटना नोएडा के सेक्टर 31 में कुमार विश्वास के घर के बाहर हुई, जहां कथित तौर पर उनके गार्ड्स ने एक युवक के साथ बदसलूकी की. इस पूरे वाकये का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसके बाद नोएडा पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

घटना की जानकारी के अनुसार, मामला रोड रेज का बताया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक, कुमार विश्वास के घर के पास एक चौराहे पर कार और स्कूटी के बीच टक्कर हो गई, जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई. वीडियो में दिख रहा है कि युवक को जमीन पर गिराकर लात-घूसे मारे जा रहे हैं. इस दौरान वीडियो रिकॉर्ड करने वाले व्यक्ति ने यह कहते हुए वीडियो बनाया कि कुमार विश्वास के गार्ड्स युवक के साथ मारपीट कर रहे हैं.

वीडियो वायरल होते ही सोशल मीडिया पर लोगों ने नोएडा पुलिस को टैग करते हुए मामले में कार्रवाई की मांग की. इसके जवाब में नोएडा पुलिस ने ट्वीट कर जानकारी दी कि मामले की जांच एसीपी प्रथम को सौंप दी गई है. पुलिस ने यह भी बताया कि फिलहाल स्कूटी चालक ने इस मामले में कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई है. पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या वास्तव में मारपीट में कुमार विश्वास के सुरक्षाकर्मी शामिल थे या नहीं.

यह पहली बार नहीं है जब कुमार विश्वास के गार्ड्स पर इस तरह के आरोप लगे हैं. इससे पहले, नवंबर 2023 में भी उनके सुरक्षाकर्मियों पर एक डॉक्टर के साथ मारपीट का आरोप लगा था. उस घटना में गाजियाबाद में रोड रेज के दौरान डॉक्टर को पीटने की बात सामने आई थी. हालांकि, बाद में कुमार विश्वास ने उस मामले को सुलझाते हुए डॉक्टर के साथ समझौता कर लिया था. अब इस ताजा मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और वीडियो में दिखाई दे रहे तथ्यों की गहराई से पड़ताल कर रही है. पुलिस ने आश्वासन दिया है कि दोषियों पर उचित कार्रवाई की जाएगी.

इसे भी पढ़ें: व्लादिमीर पुतिन की मौत जल्द! किसने की भविष्यवाणी? 

इसे भी पढ़ें: CSK के स्पिनरों के जाल में फंसेगी RCB! चेपक में ढहेगा किला, वाटसन की चेतावनी

इसे भी पढ़ें: हे राम! पति ने प्रेमी से कराई पत्नी की शादी, देखें वीडियो

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version