Viral Video: गड्ढे में गिरा बाइक सवार, फिर हंस कर लिया खुद को संभाल

Viral Video: सोशल मीडिया पर एक दिलचस्प वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में सड़क बारिश के पानी से लबालब भरी हुई नजर आ रही है. तभी उस सड़क से जा रही बाइक एक गड्ढे में अटक जाती है और उस पर सवार दो लोग मुंह के बल गिर जाते हैं. हैरानी तब होगी जब आप इस वीडियो में उन लोगों को गिरने के बावजूद भी मुस्कुराते हुए देखेंगे.

By Anjali Pandey | July 19, 2025 1:10 PM
an image

Viral Video: बारिश के मौसम में अक्सर सड़क पानी-पानी हो जाता है. लगातार बारिश से सड़क सैलाब बन जाता है, जिसमें न तो स्पीड ब्रेकर नजर आते हैं और न ही गड्ढे. वायरल हो रहे वीडियो में भी सड़क पूरी तरह से पानी में डूबी हुई नजर आ रही है. तभी बाइक पर सवार दो व्यक्ति वीडियो में नजर आते हैं. वो आगे बढ़ने लगते हैं, तभी वहां खड़ा एक लड़का उन्हें बताने की कोशिश करता है कि आगे सड़क पर गड्ढा है, पर तब तक बहुत देर हो जाती है. बाइक गड्ढे में अटक जाती है और दोनों लोग धड़ाम से सड़क पर गिर जाते हैं. आम तौर पर जब ऐसा कोई हादसा होता है, तो लोग परेशान हो जाते हैं. लेकिन इस वीडियो में वह दोनों लोग आसपास के लोगों के साथ हंसते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो बनाने वाला व्यक्ति भी खूब हंसता हुआ नजर आ रहा है. वहां खड़ा एक लड़का फिर उनकी बाइक निकालने में मदद भी करता है.

कमेंट सेक्शन में भड़के लोग

हालांकि यह वीडियो देखकर ऐसा लग रहा है मानो इसमें जो भी हो रहा है, वो बेहद मजेदार है. लेकिन अगर गिरने वाले लोगों को गंभीर चोट आती, तो इस वीडियो का मतलब ही बदल जाता. कमेंट सेक्शन में लोग इसी वजह से वीडियो बनाने वाले इंसान पर भड़के हुए हैं. व्यूअर्स ने लिखा है कि वह इंसान मदद करने के बजाय वीडियो बनाकर हंस रहा है. लोगों ने वीडियो बनाने वाले इंसान को खरी-खोटी सुनाई है. इसके अलावा, कुछ लोगों ने वीडियो को मजेदार भी बताया है, क्योंकि गिरने वाले लोग भी वीडियो में मुस्कुराते हुए नजर आ रहे हैं. अगर देखा जाए, तो इस वीडियो ने हमें यह जरूर सिखा दिया है कि चाहे परिस्थिति कैसी भी हो, हमें उसमें खुशी ढूंढ निकालनी चाहिए.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version