Viral Video: बारिश के मौसम में अक्सर सड़क पानी-पानी हो जाता है. लगातार बारिश से सड़क सैलाब बन जाता है, जिसमें न तो स्पीड ब्रेकर नजर आते हैं और न ही गड्ढे. वायरल हो रहे वीडियो में भी सड़क पूरी तरह से पानी में डूबी हुई नजर आ रही है. तभी बाइक पर सवार दो व्यक्ति वीडियो में नजर आते हैं. वो आगे बढ़ने लगते हैं, तभी वहां खड़ा एक लड़का उन्हें बताने की कोशिश करता है कि आगे सड़क पर गड्ढा है, पर तब तक बहुत देर हो जाती है. बाइक गड्ढे में अटक जाती है और दोनों लोग धड़ाम से सड़क पर गिर जाते हैं. आम तौर पर जब ऐसा कोई हादसा होता है, तो लोग परेशान हो जाते हैं. लेकिन इस वीडियो में वह दोनों लोग आसपास के लोगों के साथ हंसते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो बनाने वाला व्यक्ति भी खूब हंसता हुआ नजर आ रहा है. वहां खड़ा एक लड़का फिर उनकी बाइक निकालने में मदद भी करता है.
संबंधित खबर
और खबरें