Viral Video: बेटे की शादी में सिगरेट फूंकती मां! डांस से लूट ली महफिल! देखें वीडियो 

Viral Video: दूल्हे की मां ने बेटे की शादी में ढोल पर बैठकर सिगरेट पी और जबरदस्त डांस किया. उनका बिंदास अंदाज सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. लोग हैरान हैं कि ये दूल्हे की मां हैं या कोई फिल्मी स्टार.

By Aman Kumar Pandey | April 18, 2025 1:04 PM
an image

Viral Video: बेटे की शादी का जश्न माता-पिता के लिए बेहद खास होता है, और अक्सर हम उन्हें भावुक या पारंपरिक अंदाज में खुश होते देखते हैं. लेकिन हाल ही में वायरल हुआ एक वीडियो इन तमाम परंपराओं को तोड़ता नजर आता है. यह वीडियो एक ऐसी मां का है, जो अपने बेटे की शादी में कुछ अलग ही अंदाज़ में जश्न मना रही है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला पूरी मस्ती के मूड में है. वह पारंपरिक लहंगा-चोली पहने हुए ढोल पर बैठी है, पंजाबी गानों की धुन पर झूम रही है और साथ ही सिगरेट भी पी रही है.

इस महिला का आत्मविश्वास, एक्सप्रेशन और एनर्जी देखकर सोशल मीडिया यूज़र्स चौंक गए हैं. लोग विश्वास नहीं कर पा रहे कि ये वास्तव में दूल्हे की मां हैं, क्योंकि उनका अंदाज़ किसी यंग लड़की जैसा है. लेकिन वीडियो में जो टेक्स्ट दिख रहा है, उससे साफ होता है कि ये महिला दूल्हे की मां ही हैं.

वीडियो को इंस्टाग्राम पर ‘bookmybaraatbyvarun’ नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है और यह 6 दिन पहले अपलोड हुआ था. अब तक इस पर 13 हजार से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं और कमेंट्स की भरमार है. कैप्शन में लिखा गया है, “ये दूल्हे की फ्रेंड नहीं बल्कि मां है”, साथ ही यह भी जोड़ा गया है कि “बारात में स्वैग हो तो ऐसा!”

हालांकि वीडियो किस शहर या जगह का है, इसकी कोई पुष्टि नहीं हो पाई है. लेकिन इतना तय है कि इस वीडियो ने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है. दूल्हे की मां का बिंदास अंदाज़ सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है और कई लोग उनके इस खुले दिल से सेलिब्रेट करने के तरीके की तारीफ भी कर रहे हैं. यह वीडियो इस बात का उदाहरण है कि मां भी सिर्फ जिम्मेदारियों में नहीं बंधी होतीं, वे भी खुलकर अपने जज़्बात और खुशियां जी सकती हैं – चाहे वह अपने बेटे की शादी ही क्यों न हो.

इसे भी पढ़ें: 35 साल की उम्र में पुरुष से बने किन्नर, लेकिन क्यों?

नोट- यह खबर सोशल मीडिया के आधार पर बनी है. प्रभात खबर इस खबर या फिर वायरल होते वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version