Viral Video: उत्तर प्रदेश के हमीरपुर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक महिला ने एक गरीब ट्रक ड्राइवर को बेरहमी से पीटा. जानकारी के अनुसार, यह महिला जिला उद्योग अधिकारी रवि वर्मा की पत्नी बताई जा रही है. घटना का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (ट्विटर) पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिस पर यूजर्स तीखी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.
क्या है मामला?
यह घटना लक्ष्मीबाई तिराहे, सदर कोतवाली क्षेत्र की बताई जा रही है. जानकारी के मुताबिक, ट्रैक्टर चालक की गाड़ी का हल्का सा टकराव महिला की कार से हो गया था. इसके बाद महिला ने ड्राइवर का कॉलर पकड़कर उसे थप्पड़ मारा और पिटाई कर दी. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि महिला ड्राइवर को खींचते हुए ला रही है और थप्पड़ जड़ रही है. इस दौरान आसपास मौजूद भीड़ तमाशबीन बनी रही, लेकिन किसी ने महिला को रोकने की कोशिश नहीं की.
Viral Video from #Hamirpur, #UttarPradesh. in which after the car of Ravi Verma, Deputy Commissioner of Industries Department, touched the side of the tractor, madam got so angry that she pulled the driver out of the tractor and slapped him. ⤵️ pic.twitter.com/yI2R29mj2X
— Siraj Noorani (@sirajnoorani) March 24, 2025
वायरल वीडियो पर भड़के यूजर्स
इस वीडियो को 24 मार्च को X पर अपलोड किया गया और कुछ ही देर में 24 हजार से ज्यादा व्यूज आ गए. यूजर्स ने इस घटना पर नाराजगी जाहिर की.
एक यूजर ने लिखा, “ये ज्यादा छूट का नतीजा है, अब वो दिन दूर नहीं जब ऐसी महिलाएं शरीफों की नाक में दम कर देंगी.”
दूसरे यूजर ने कमेंट किया, “गरीब आदमी हमेशा मार खाता है और उसकी कहीं सुनवाई नहीं होती.”
तीसरे ने लिखा, “महिला के नाम पर वह कुछ भी कर सकती है.”
यूपी पुलिस ने कराया समझौता
घटना के बाद पुलिस ने दोनों पक्षों में समझौता करवा दिया और मामला शांत कराया. हालांकि, इस घटना ने सोशल मीडिया पर महिला अधिकारी की पत्नी के रवैये को लेकर बहस छेड़ दी है.
इसे भी पढ़ें: गेहूं 2800 रुपए क्विंटल, जानें सरसों का तेल, सब्जी और अनाजों के दाम
इसे भी पढ़ें: दादा की उम्र का दूल्हा और बेटी की उम्र की दुल्हन, क्या दबाव में कराई गई शादी? देखें वीडियो
इसे भी पढ़ें: 25-26-27-28 मार्च को भारी बारिश और तूफान का अलर्ट, आसमानी बिजली गिरने का खतरा
Agni Prime Missile : पहली बार रेल लॉन्चर से परीक्षण, मिसाइल भेद सकती है 2,000 किलोमीटर तक के टारगेट को
Watch Video: पानी में डूबे घर, टूटी सड़कें, उत्तरकाशी में बादल फटने से मची तबाही का नया वीडियो आया सामने
Uttarkashi Cloudburst: उत्तराखंड में कुदरत का कहर, अब तक 4 की मौत, सीएम धामी ने नुकसान का लिया जायजा
Heavy Rain Warning: अगले 3 से 4 घंटों के दौरान हिमाचल में भयंकर बारिश की संभावना, IMD अलर्ट जारी