Viral Video: नोएडा में खूंखार पिटबुल ने युवक पर किया बर्बर हमला, वीडियो देख कांप जाएगी रूह

Viral Video: नोएडा के सेक्टर-108 में एक डॉग शेल्टर में पिटबुल कुत्ते ने कर्मचारी पर अचानक हमला कर दिया. कुत्ता करीब 10 मिनट तक युवक को नोंचता रहा, जिससे उसकी टांग बुरी तरह जख्मी हो गई. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिससे लोगों में दहशत फैल गई. घायल युवक का अस्पताल में इलाज जारी है.

By Aman Kumar Pandey | March 4, 2025 9:35 AM
an image

Viral Video:  नोएडा सेक्टर-108 में एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां एक पिटबुल प्रजाति के कुत्ते ने डॉग शेल्टर में काम करने वाले कर्मचारी पर हमला कर दिया. यह हमला सोमवार सुबह हुआ जब कर्मचारी अपने रोजमर्रा के काम में व्यस्त था. यह कुत्ता लगातार 10 मिनट तक कर्मचारी को नोंचता रहा. शेल्टर में मौजूद अन्य कर्मचारियों ने किसी तरह पीड़ित को बचाया और उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया. इस घटना की जानकारी सेक्टर-108 की आरडब्ल्यूए ने पुलिस और प्राधिकरण को दी है. घटना के दो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए हैं.

वीडियो पोस्ट करने वाले का दावा है कि घटना सेक्टर-108 के सी ब्लॉक स्थित एक डॉग शेल्टर की है. यह शेल्टर विशेष रूप से कुत्तों के प्रशिक्षण और इलाज के लिए बनाया गया है. बताया जा रहा है कि हमला करने वाला पिटबुल कुछ दिन पहले ही इस शेल्टर में लाया गया था. जिस युवक पर हमला हुआ, उसका नाम विशाल बताया जा रहा है. वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि पिटबुल ने विशाल की टांग पकड़ ली और जबड़ों से उसे दबाए रखा. इस दौरान युवक की टांग से खून बहने लगा, लेकिन कुत्ते ने उसे छोड़ने से इनकार कर दिया. बाद में, एक अन्य वीडियो में घायल विशाल को अस्पताल ले जाते हुए दिखाया गया है, जहां वह दर्द से कराह रहा था.

घटना के दौरान वहां मौजूद लोगों ने कुत्ते को भगाने के लिए शोर मचाया, पानी और डंडे फेंके. जब कुत्ते ने विशाल की टांग छोड़ी, तो वह भागकर सड़क पर गई एक कचरे की गाड़ी पर कूद गया. पिटबुल ने विशाल का करीब एक किलोमीटर तक पीछा किया. बाद में अन्य कर्मचारियों और स्थानीय निवासियों की मदद से युवक की जान बचाई गई. आरडब्ल्यूए के सुपरवाइजर पुनीत ने घायल विशाल को अस्पताल पहुंचाया.

इसे भी पढ़ें: वाह रे दरोगा साहब, चीखता रहा छात्र, नहीं रुकी बर्बरता, वीडियो देख कांप जाएगा कलेजा!

इस घटना के बाद सेक्टर-108 के निवासियों में दहशत फैल गई है. आरडब्ल्यूए के पदाधिकारियों ने बताया कि यहां एक घर को किराये पर लेकर डॉग शेल्टर चलाया जा रहा है. स्थानीय लोगों का कहना है कि यह शेल्टर पिछले कई वर्षों से संचालित हो रहा है और इसके खिलाफ कई बार शिकायतें भी की जा चुकी हैं. अब एक बार फिर पुलिस और प्राधिकरण से इस डॉग शेल्टर को बंद करने की मांग की गई है.

इस घटना की वीडियो एक पड़ोसी ने अपनी छत से बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दी, जिसके बाद यह तेजी से वायरल हो गया. लोगों ने पिटबुल कुत्तों को पालने के खिलाफ आवाज उठाई है. उनका कहना है कि यह नस्ल बेहद खतरनाक होती है और कई देशों में इसे पालना प्रतिबंधित है.

गौरतलब है कि नोएडा में पहले भी इस तरह की घटनाएं हो चुकी हैं. 5 सितंबर 2022 को सेक्टर-76 में एक पालतू पिटबुल ने युवक पर हमला किया था. 8 अप्रैल 2023 को ग्रेटर नोएडा के नियाना गांव में पिटबुल ने दो भाइयों को काटकर घायल कर दिया था. 17 मई 2024 को सेक्टर-117 में पिटबुल ने आठ साल के बच्चे को काट लिया था. इन घटनाओं को देखते हुए स्थानीय लोगों की मांग है कि रिहायशी इलाकों में ऐसे खतरनाक कुत्तों को पालने की अनुमति न दी जाए और इस पर सख्त कानून बनाया जाए.

इसे भी पढ़ें: अमेरिका ने यूक्रेन की सैन्य मदद रोकी, अब क्या करेंगे जेलेंस्की?

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version