कांग्रेस के 138वें स्थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वायरल वीडियो में राहुल गांधी अपनी मां सोनिया गांधी के साथ प्रेम और मनुहार करते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो में सोनिया गांधी के साथ कांग्रेस नेता अंबिका सोनी और राहुल गांधी हैं.
छोटे बच्चे की तरह मां से प्रेम निवेदन कर रहे हैं राहुल
वीडियो को देखकर जैसा प्रतीत हो रहा है कि अंबिका सोनी और सोनिया गांधी संभवत: राहुल गांधी की कुछ शिकायत कर रहे हैं जिसपर मां को मनाने के लिए छोटे बच्चे की तरह राहुल गांधी उनसे अपना प्रेम प्रकट करते हैं और मनुहार करते हुए उनके गालों को छूते हैं.
राहुल गांधी ने हाल में एक तस्वीर ट्वीट की थी
हालांकि सोनिया गांधी उनके हाथ को हटा देती हैं, जिसपर राहुल गांधी मुस्कुराते हैं. यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा के अपने लुक में हैं. अपनी दाढ़ी बढ़ाये हुए हैं. हाल ही में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान की राहुल गांधी और उनकी मां सोनिया गांधी की एक तस्वीर बहुत वायरल हुई थी, जिसे राहुल गांधी ने ट्वीट किया था. राहुल गांधी ने फोटो का कैप्शन डाला था-इनसे जो मोहब्बत मिली है उसे दुनिया में बांट रहा हूं.
Also Read: Bharat Jodo Yatra: राहुल गांधी की सुरक्षा में चूक, कांग्रेस नेता वेणुगोपाल ने गृह मंत्री को लिखी चिट्ठी