Viral Video: वो 3 फॉर्मूले जिनसे बीवी होती है खुश?

Viral Video: एक वायरल वीडियो में महिला ने बताया कि बीवी को खुश रखने के लिए तीन गुण क्या-क्या है?

By Aman Kumar Pandey | May 11, 2025 3:06 PM
an image

Viral Video: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला ने मजेदार ढंग से बताया है कि किसी भी पुरुष को अपनी पत्नी को हमेशा खुश रखने के लिए किन-किन गुणों की जरूरत होती है. वीडियो को Instagram के अकाउंट vandanapandey06 से साझा किया गया है और अब तक लाखों बार देखा जा चुका है. वीडियो में महिला ने हंसते-खेलते कहा कि एक महिला की खुशी के लिए पुरुष के पास केवल तीन ही चीजे होनी चाहिए.

सुंदर काया – यानी दिखने में आकर्षक होना चाहिए.

पर्स में माया – आर्थिक रूप से मजबूत होना जरूरी है.

“मैं आया” की आवाज पर तुरंत हाजिर होना – जब पत्नी बुलाए तो बिना देरी किए हाजिर हो जाना चाहिए.

इस वीडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स की प्रतिक्रियाएं भी खूब दिलचस्प आईं. एक यूजर ने लिखा, “यह तो बिलकुल सच बात कह दी!” वहीं दूसरे ने कमेंट किया, “जहां पैसा वहां लड़कियों का साया.” कई लोगों ने वीडियो की इस व्यंग्यात्मक प्रस्तुति पर अपनी हंसी रोक नहीं पाई और अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं साझा कीं. कुछ ने इसे मजाकिया बताया, तो कुछ ने हल्के फुल्के अंदाज में इस पर गहरी सोच भी व्यक्त की.

कुल मिलाकर यह वीडियो परिवार में समझौते और समझ-बूझ की मजेदार झलक पेश करता है. इसमें दिखाए गए तीन “गारंटी वाले” गुण व्यंग्यात्मक रूप से शादीशुदा जीवन की चुनौतियों पर रोशनी डालते हैं. भले ही इसे हल्के-फुल्के मजे के तौर पर पेश किया गया हो, लेकिन इसके पीछे एक संदेश भी छिपा है कि प्यार और सामंजस्य बनाए रखने के लिए सिर्फ दिखावा या पैसा ही नहीं, बल्कि एक दूसरे की बात सुनना और समझना भी बहुत जरूरी है. अंततः यह वीडियो हमें याद दिलाता है कि रिश्तों की मिठास बनाए रखने के लिए सिर्फ बाहरी खूबियां ही नहीं, बल्कि संवाद, सम्मान और सच्ची समझदारी का भी बहुत बड़ा योगदान होता है.

इसे भी पढ़ें: 10 से 14 मई तक आंधी-तूफान-भारी बारिश का कहर, IMD का हाई अलर्ट

इसे भी पढ़ें: ‘मेरा सिंदूर देश के नाम’ आखों में आसूं, देखें वीडियों    

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version