वाह रे प्यार! 95 साल के प्रेमी ने 90 साल की प्रेमिका से की शादी, 70 साल से लिव-इन रिलेशनशिप में थे दोनों

Viral Video: सोशल मीडिया पर एक 95 साल के बुजुर्ग व्यक्ति और 90 साल की महिला के शादी समारोह का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में दोनों को गाड़ी के ऊपर खड़े होकर लोगों का धन्यवाद करते हुए देखा जा सकता है. 70 साल के इंतजार के बाद दोनों ने परिवार की सहमति से विवाह किया.

By Neha Kumari | June 8, 2025 3:26 PM
an image

Viral Video: सोशल मीडिया पर एक अनोखा वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें देखा जा सकता है कि एक बुजुर्ग व्यक्ति और महिला गाड़ी के ऊपर दुल्हा-दुल्हन के कपड़े पहनकर खड़े हैं और लोगों का हाथ पकड़कर आभार व्यक्त कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि यह वीडियो राजस्थान का है, जहां 95 वर्षीय एक बुजुर्ग व्यक्ति ने अपनी 90 वर्षीय प्रेमिका के साथ 70 साल लिव-इन रिलेशनशिप में रहने के बाद शादी किया. जिसके बाद दोनों अपने परिवारों के साथ रास्ते पर जश्न मनाते हुए दिखे.

बच्चों ने धूमधाम से करवाई शादी

जानकारी के मुताबिक, व्यक्ति का नाम राम भाई खरारी है और महिला का नाम जीवली देवी है. दोनों राजस्थान के गलंदर गांव के रहने वाले हैं और पिछले 70 वर्षों से लिव-इन रिलेशनशिप में हैं, मतलब शादी के बिना साथ रह रहे हैं. दोनों के 8 बच्चे हैं और कई पोता-पोती भी हैं. पत्रकारों से बात करते हुए उनके बच्चों ने बताया कि 70 सालों के इंतजार के बाद दोनों ने शादी करने का निर्णय लिया है. इस फैसले से पूरा परिवार बेहद खुश है और अपने माता-पिता का पूर्ण समर्थन करता है. जानकारी के मुताबिक, दोनों की शादी 4 जून को हुई थी. शादी में पूरा गांव शामिल हुआ और दुल्हा-दुल्हन को आशीर्वाद दिया. इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया है.

यह भी पढ़े: साड़ी में भाभी का दिखा जलवा, भोजपुरी गाने पर ऐसे लगाया ठुमका , वीडियो देखते रह जाएंगे Viral Video

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version