Viral Video: होली की धूमधाम दुनियाभर में छाई हुई है. हर कोई अभी गली, रास्तों और मोहल्ले में होली का जश्न मना रहा है. ऐसे में हमारे देश के क्रिकेटर भला पीछे क्यों रहें. सोशल मीडिया पर भारत में क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि युवराज सिंह अपने कमरे में सो रहे हैं, वहीं सचिन तेंदुलकर बाकी क्रिकेटरों के साथ मिलकर उनके कमरे के पास जाते हैं और और हाउसकीपिंग स्टाफ होने का बहाना देते हैं. युवराज सिंह इस बात से बेखबर हैं कि बाहर उनके सभी साथी रंगों के साथ उनका इंतजार कर रहे हैं. युवराज सिंह जैसे ही कमरे का दरवाजा खोलते हैं, सचिन तेंदुलकर समेत सभी उन पर रंग लेकर टूट पड़ते हैं. कुछ ही मिनटों में वह पूरे रंगों से सराबोर हो जाते हैं. जिसके बाद सब मिलकर हंसने लगते हैं और थोड़ी देर बाद सब बाहर जाकर साथ में एक-दूसरे को रंग लगाकर होली खेलने लगते हैं.
संबंधित खबर
और खबरें