Viral Video : साली ने चुराए जूते, जीजा पहुंचा थाने

Viral Video : एक अजीब मामला सामने आया है. बिजनौर में देहरादून से दूल्हा शादी करने आया था. इसके बाद वह थाने चला गया. वीडियो में देखें आखिर क्या है मामला.

By Amitabh Kumar | April 7, 2025 7:57 AM
an image

Viral Video : सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें नजर आ रहा है कि एक युवक अपनी व्यथा सुना रहा है. इस वीडियो को Narendra Pratap @hindipatrakar नाम के यूजर ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर शेयर किया.

वीडियो शेयर करते हुए यूजर ने लिखा– साली की जूता चुराई का शिकार दुल्हा! बिजनौर में देहरादून से दूल्हा साबिर दुल्हन को ब्याहने आया था. साली ने जूता चुराई का नेग 50 हजार रुपये मांगा. दूल्हे ने मोलतोल के बाद सिर्फ 5 हजार रुपए दिए. तभी किसी ने दूल्हे को भिखारी कह दिया. दूल्हे मियां नाराज हो गए. दुल्हन को साथ ले जाने से इंकार कर दिया. मान-मनोव्वल से बात नहीं बनी तो दुल्हन के घरवालों ने गुंडे इकट्ठे करके बारात को बंधक बना लिया. दूल्हे मियां के पिताजी, दादाजी, हाजी जी, भाईजान, जीजाजी सब पीटे गए. घंटों बाद पुलिस ने आकर दूल्हे मियां को खानदान समेत रिहा कराया. अब दूल्हे मियां थाने में खड़े होकर अपने ऊपर हुए जुल्म को बयान कर रहे है. देखें वीडियो

यह भी पढ़ें : Ram Navami Violence : कोलकाता में रामनवमी की शोभायात्रा पर किया गया हमला, बीजेपी सांसद ने शेयर किया वीडियो

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version