Viral Video: नन्हें हाथों में बड़ी जिम्मेदारी, आंधी में घर बचाने की जिद ने जीता दिल, वीडियो वायरल
Viral Video: एक नन्हें से बच्चे का तेज आंधी में अपने तिरपाल से बने घर को उड़ने से बचाने की कोशिश करते वीडियो सामने आया है. अपनी मां के साथ इस तरह अपने घर को बचाने के लिए संघर्ष करता हुआ यह बच्चा जिम्मेदारी की मिसाल बन गया है.
By Neha Kumari | April 3, 2025 3:10 PM
Viral Video: सोशल मीडिया पर एक भावुक कर देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक नन्हें बच्चे को तेज आंधी में तिरपाल से बने अपने घर को बचाते हुए देखा जा सकता है. हवा का बहाव इतना तेज है कि बार-बार तिरपाल हवा में उड़ने लगता है. बच्चा अपने नन्हें हाथों से जितना हो सके उसे रोकने की कोशिश करता है. वह कभी जमीन में तिरपाल के हिस्से को दबाने की कोशिश करता है तो कभी मासूमियत में प्लास्टिक की कुर्सी से उसे रोकने की कोशिश करता है.
उसी के पास में उसकी मां भी खड़ी होती है, जो खुद भी अपने घर को बचाने की जंग लड़ रही होती है. बच्चा अपनी मां के साथ कदम से कदम मिलाकर उनका इस जंग में साथ देता है. उसे इस तरह इतनी छोटी सी उम्र में इतनी बड़ी जिम्मेदारी निभाते देख ऐसा लगता है कि वह एक छोटा बच्चा नहीं है, बल्कि एक बड़ा आदमी बन गया है. इस छोटे से बच्चे ने साबित कर दिया कि जब मुसीबत और जिम्मेदारियां आती हैं, तो एक बच्चा भी बड़ा बन जाता है.