Viral Video: यमराज के साथ है उठना-बैठना…नदी में गिरा ट्रक तो छत पर बैठ तंबाकू रगड़ने लगा शख्स, देखें वीडियो
Viral Video: एक वायरल वीडियो इस समय सोशल मीडिया का टेंपरेचर बड़ा रहा है. जब आप उस वायरल वीडियो को देखेंगे, तो कहेंगे कि बंदे का तो यमराज से रोज दिन उठना-बैठना है. दरअसल एक मालवाहक ऑटो रेलिंग तोड़ता हुआ, सीधे नदी में गिर जाता है, लेकिन ऑटो ड्राइवर ने जो किया, उसे देखकर लोगों की हंसी नहीं रुक रही है. सोशल मीडिया में प्रतिक्रिया की बाढ़ आ गई है.
By ArbindKumar Mishra | April 15, 2025 5:39 PM
Viral Video: सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहे वीडियो में एक शख्स नदी में ऑटो की छत पर बैठकर तंबाकू (मावा मसाला) रगड़ता दिख रहा है. उसके चेहरे पर जरा भी पानी में डूबने का भय नहीं दिख रहा है. उसे इस बात का इल्म भी नहीं है कि कुछ ही देर में ऑटो पानी में समा जाएगा. उसे तो तंबाकू की पड़ी है. भाई के आत्मविश्वास की जमकर तारीफ हो रही है. लोग कह रहे हैं कि डूबते ऑटो ड्राइवर इतना आराम से तंबाकू रगड़ रहा है, जैसे यमराज से उसका पुराना भाईचारा है.
इस युवक को देखिए
यह लोडिंग टेंपो लेकर गुजरात के टंकारा से ध्रोल हाईवे पर जा रहा था आजी नदी जो पानी से लबालब भरी है उसके रेलिंग को तोड़ते हुए सीधे नदी में गिरा
दरवाजा खोलकर लोडिंग टेंपो के छत पर बैठकर सबसे पहले काम इसमें मावा मसाला यानी 135 नंबर का जर्दा चूना सुपारी मिक्स… pic.twitter.com/CwdZFRQIZV
जितेन्द्र प्रताप सिंह नाम के यूजर ने अपने एक्स पर एक वीडियो शेयर किया और लिखा, “इस युवक को देखिए, यह लोडिंग टेंपो लेकर गुजरात के टंकारा से ध्रोल हाईवे पर जा रहा था, आजी नदी जो पानी से लबालब भरी है उसके रेलिंग को तोड़ते हुए सीधे नदी में गिरा. दरवाजा खोलकर लोडिंग टेंपो के छत पर बैठकर सबसे पहले काम इसमें मावा मसाला यानी 135 नंबर का जर्दा चूना सुपारी मिक्स करके रिलैक्स होकर वह बनाकर खाने लगा. यह मौत के मुंह में है लेकिन मावा मसाला का मोह नहीं छोड़ पा रहा है. गजब है भाई.”
वायरल वीडियो में आ रहे मजेदार कमेंट्स
वायरल वीडियो को देखकर लोगों की अलग-अलग प्रतिक्रिया आ रही है. एक शख्स ने लिखा, भाई को डर नहीं लग रहा ये तो पक्का है, डेरिंग बहुत है भाई में. एक अन्य शख्स ने लिखा, “काहे की लबालब नदी, घुटने तक पानी है, इसीलिए बेखौफ है बंदा.” एक यूजर ने वीडियो पर ही सवाल खड़ा कर दिया, लिखा, ऊपर से गिरने के बाद भी टेंपो सीधा खड़ा है.