Viral Video: चिंपैंजी का नहाते हुए वीडियो हुआ वायरल!

Viral Video: सोशल मीडिया पर दो चिंपैंजी के बारिश में नहाते हुए वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में दोनों चिंपैंजीयो को पेड़ की सबसे ऊँची डाली पर बैठकर घिस-घिसकर नहाते देखा जा सकता है.

By Neha Kumari | May 19, 2025 3:37 PM
feature

Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें देखा जा सकता है कि दो चिंपैंजी बारिश में भीग रहे हैं. बारिश में भीगते हुए दोनों एकदम छोटे से बच्चे की तरह लग रहे हैं. वीडियो में नजर आ रहा है कि दो चिंपाजी पेड़ की ऊँची डालियों पर बैठे हुए हैं. उन्होंने एक हाथ से पेड़ की डाल को पकड़कर रखा है और हाथों को हवा में फैलाए हुए हैं. बारिश की बूंदें जैसे-जैसे उन पर गिर रही हैं, वे उत्साहित होकर पानी की बूंदों के साथ खेलने में लग जाते हैं.

दोनों चिंपैंजी अपने हाथों से अपने-अपने शरीर को रगड़कर साफ करते हैं जैसे इंसान मेल छुड़ाने के लिए करता है. दोनों चिंपाजी बारिश का मजा लेने में पूरी तरह से खोए हैं. तभी उनमें से एक चिंपैंजी को मस्ती सूझती है. दूसरा चिंपाजी जब खुद साफ करने में लगा रहता है, तब वह उसकी पीठ पर बार-बार हाथों से हल्का-हल्का मुक्का मारने लगता है, जिससे दूसरा चिंपैंजी गुस्सा होने लगता है. वह बार-बार चिल्लाकर उसे रुकने का इशारा करता है. लेकिन उसका दोस्त मानने के लिए तैयार नहीं होता है. वह बार-बार रुककर थोड़ी-थोड़ी देर में उसे परेशान करने में लग जाता है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इस वीडियो को शेयर किया गया है.

यह भी पढ़े: Watch video: बारिश में भीगता रेड कार्पेट और घुटनों पर प्रधानमंत्री, मेलोनी के स्वागत में किस पीएम ने कर दिया ये काम

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version