Viral Video: कुत्ते को अजगर ने दबोचा! वीडियो वायरल
Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें एक अजगर को बीच सड़क पर कुत्ते को दबोचते देखा जा सकता है. देखें इस वायरल वीडियो को.
By Neha Kumari | May 23, 2025 2:49 PM
Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें देखा जा सकता है कि एक अजगर बीच सड़क पर कुत्ते को दबोचे हुए है. अजगर ने कुत्ते को इतनी कसकर पकड़ा है कि वह हिल-डुल भी नहीं पा रहा है. कुत्ता बेजान की तरह जमीन पर पड़ा हुआ है. धीरे-धीरे अजगर अपनी पकड़ और मजबूत करने लगता है. देखकर लगता है मानो अब कुछ देर में उसकी मौत होने वाली है. तभी रास्ते से जा रहे दो लोगों की उस पर नजर पड़ती है.
वे दौड़कर उसके पास जाते हैं और उसे बचाने की कोशिश करते हैं. दोनों आदमी जमीन पर बैठते हैं और आराम से अजगर को पकड़ते हैं. वे धीरे-धीरे उसकी पकड़ को ढीला करते हैं. इसके बाद वे ध्यान से अजगर को कुत्ते के शरीर से हटाते हैं. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि जैसे ही कुत्ता अजगर की पकड़ से छूटता है, वह सांस में सांस लेता है. वह उन दोनों लोगों की ओर ऐसे देखता है, मानो वह उनका धन्यवाद कर रहा है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को शेयर किया गया है.