Viral Video: पति निकला टकला तो पत्नी ने सिर पर ही बेल दी रोटी! सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
Viral Video: सोशल मीडिया पर पति-पत्नी की साझेदारी का एक मजेदार वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें पत्नी अपने पति के टकले सिर पर रोटी बेलती दिख रही है. इसे देखकर लोग अपनी हंसी रोके नहीं रोक पा रहे हैं. आप भी देखिए इस अनोखे वायरल वीडियो को.
By Neha Kumari | May 3, 2025 3:52 PM
Viral Video: हर महिला का सपना होता है कि उसे एक ऐसा पति मिले जो उसका हर चीज में साथ दे और कदम से कदम मिलाकर उसके साथ चले. लेकिन कहा जाता है कि ऐसा जीवनसाथी सबको नहीं मिलता, सिर्फ कुछ खुशनसीब महिलाएं ही ऐसी होती हैं जिन्हें ऐसा सपोर्टिव पति मिलता है. सोशल मीडिया पर ऐसे ही एक सपोर्टिव पति का मजेदार वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आप हैरान रह जाएंगे. पति अपनी पत्नी का इस हद तक सपोर्ट करता है जितना शायद ही दुनिया का कोई पति कर सकता है.
वीडियो में नजर आ रहा है कि एक पति-पत्नी मिलकर खाना बना रहे हैं. पत्नी जहां रोटियां बेलती है, वहीं पति आटे की लोइयां बनाता और आग में उन्हें पकाता. इतना ही नहीं, पत्नी को बैठकर रोटियां बेलने में तकलीफ न हो, इसके लिए वह एक नया जुगाड़ भी अपनाता है. पति अपने टकले सिर पर आटा लगाकर बैठता है. पत्नी खड़ी होकर उसके सिर पर आटे की लोइयां रखती है और एक-एक करके रोटियां बेलती है, जिन्हें पति लेता है और चूल्हे पर पकाता है. जिससे देख लोग अपने आप को हसने से रोक नहीं पा रहे है. वीडियो के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने हंसते हुए तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दी है.