Viral Video: पति की छाती पर चढ़कर महिला ने की थी बेरहमी से पिटाई, अब हाथ जोड़ मांग रही माफी
Viral Video: मध्य प्रदेश के पन्ना से पिछले दिनों एक शर्मनाक खबर सामने आई थी. जिसमें एक महिला अपने लोको पायलट पति की बेरहमी से पिटाई कर दी थी. छाती पर बैठ पति की पिटाई करते बेरहम पत्नी का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था. जिसपर लोगों का गुस्सा फूटा था. अब खबर आ रही है कि आरोपी पत्नी ने अपनी गलती मान ली है और माफी मांग रही है.
By ArbindKumar Mishra | April 6, 2025 9:00 PM
Viral Video: मध्य प्रदेश के पन्ना में लोको पायलट पति की पिटाई करने वाली महिला का एक और वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में महिला पिटाई करती दिखाई नहीं दे रही है, बल्कि हाथ जोड़ माफी मांगती दिख रही है. उसे अपनी गलती का एहसास हो गया है. ससुराल की चौखट पर गिड़गिड़ाते हुए माफी मांगते महिला का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
पति लोकेश मांझी ने पुलिस अधिकारी से खुद को बचाने की गुहार लगाई थी
पिछले दिनों लोको पायलट लोकेश ने पन्ना पुलिस अधीक्षक से खुद को बचाने की गुहार लगाई थी. उसने अपनी शिकायत में बताया था कि उसकी पत्नी हर्थिता रैकवार उसकी हर दिन पिटाई करती है. उसने सास और साले के खिलाफ भी शिकायत दर्ज कराई थी. जिसमें आरोप लगाया था कि उसकी पत्नी अपनी मां और भाई के साथ मिलकर उसकी पिटाई करती है. लोकेश ने पत्नी पर मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना का आरोप लगाया था. पति की शिकायत पर पुलिस ने जांच शुरू की. जिसके बाद पत्नी ने अपनी गलती मान ली.
मध्यप्रदेश: पन्ना निवासी लोको पायलट लोकेश कुमार अपनी पत्नी और सास द्वारा मारने का वीडियो एसपी साईं कृष्णा से शिकायत की है. सीसीटीवी 20 मैच का है,जिसमें पत्नी हर्षिता रैकवार , सास और भाई लोकेश से मारपीट कर रहे हैं। pic.twitter.com/LkdmF70fAE
पति की पिटाई करने वाली पत्नी ने अपनी गलती मान ली. ससुराल के दरवाजे पर पहुंचकर उसने अपनी गलती स्विकार कर ली. गिड़गिड़ाते हुए उसे यह कहते हुए सुना जा सकता है, हमसे गलती हो गई. अपने ससुराल में रहना चाहते हैं, अपने पति से बहुत प्यार करते हैं. आरोपी पत्नी अपनी छोटी बेटी के साथ अजयगढ़ थाना पहुंची और पति के साथ सुलह करनी मांग की. वह पुलिस के सामने भी रोते हुए कहने लगी कि उससे गलती हो गई.