Good News for Unemployed: बेरोजगार से शादी करने के लिए ये लड़की है बेताब!
Viral Video: सोशल मीडिया पर एक अनोखी लड़की का वीडियो वायरल हो रहा है. उसका कहना है कि वह एक बेरोजगार आदमी के साथ शादी करना चाहती है. वह चाहती है कि उसका पति कोई काम न करे, बस वह उनका ख्याल रखे. देखिए इस लड़की का वायरल वीडियो.
By Neha Kumari | May 27, 2025 1:27 PM
Good News for Unemployed: जब एक बेटी की शादी करने का समय आता है, तो माता-पिता अपनी बेटी के लिए उनके हिसाब से सबसे काबिल लड़का ढूंढने में लग जाते हैं. माता-पिता के साथ-साथ आमतौर पर लड़कियां भी चाहती हैं कि उनका होने वाला पति अच्छे परिवार से हो, अच्छा कमाता हो और हर मुश्किल की घड़ी में उनके साथ खड़ा रहे. लेकिन सोशल मीडिया पर एक ऐसी लड़की का वीडियो वायरल हो रहा है जो चाहती है कि उसका होने वाला पति बेरोजगार रहे. वह कोई काम न करे. लड़की काम कर लाए और उसका पति घर संभाले.
वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि गले में फूलों की माला पहने और हाथों में एक महिला की तस्वीर लेकर एक लड़की खड़ी है. एक पत्रकार उनसे सवाल-जवाब कर रहे हैं. शादी के मुद्दे पर पत्रकार द्वारा सवाल पूछे जाने पर लड़की कहती है कि उनका सपना है कि वह एक बेरोजगार के साथ शादी करे. लड़की कहती है कि वह दरोगा बनना चाहती है. वह अपना यह सपना पूरा करने के बाद ही शादी करेंगी, वह भी एक बेरोजगार से. इसका कारण बताते हुए लड़की कहती है कि अगर सब रोजगार से ही शादी करेगा, तो बेरोजगार का क्या होगा. उन्हें भी तो कोई मिलनी चाहिए जो उन्हें कमा कर खिलाए. वह साफ शब्दों में कहती है कि ‘मैं बस एक बेरोजगार से शादी करूंगी. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को पोस्ट किया गया है.