Viral Video: यूट्यूबर ने ट्रेन यात्री को जड़ दिया जोरदार थप्पड़, एक्शन में आई RPF, निकाल दी सारी हेकड़ी, देखें वीडियो

Viral Video: बिहार के औरंगाबाद निवासी रितेश कुमार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. रितेश अपने वीडियो में बिहार के अनुग्रह नारायण रोड रेलवे स्टेशन पर चलती ट्रेन में एक अनजान यात्री को थप्पड़ मारते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो के वायरस होने के बाद आरपीएफ एक्शन में आते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

By Pritish Sahay | March 5, 2025 7:18 PM
an image

Viral Video: सोशल मीडिया पर अपने फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए हर कोई बेताब है. कई लोग तो हदें पार कर दे रहे हैं. ऐसा ही एक मामला सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जहां एक यूट्यूबर ने चलती ट्रेन में एक शख्स को जोरदार थप्पड़ मार दिया. वीडियो में आप देख सकते हैं. पीले रंग का शर्ट पहना यह शख्स ट्रेन की खिड़की के पास बैठा है. अचानक से यह यूट्यूबर सामने आ जाता है और यात्री की गाल पर एक जोरदार थप्पड़ मार देता है. थप्पड़ मारने की यह घटना अनुग्रह नारायण रोड रेलवे स्टेशन पर हुई. जिस यूट्यूबर ने थप्पड़ मारा उसका नाम रितेश कुमार है. उसने यह वीडियो अपने दोस्त से रिकॉर्ड करवाया और सोशल मीडिया इस्टाग्राम पर डाला. उसका कहना था कि ऐसे में उसके फॉलोअर्स और बढ़ेंगे.

वीडियो होने लगा वायरल

यूट्यूबर के थप्पड़ वाला वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगा. कई लोगों ने यूट्यूबर के खिलाफ अपनी प्रतिक्रिया दी. रितेश के ऐसी हरकत की खूब निंदा की और उसपर कार्रवाई की मांग की. इसके बाद आरपीएफ भी एक्शन में आई. रेलवे सुरक्षा बल ने तत्काल कार्रवाई करते हुए यूट्यूबर रितेश को गिरफ्तार कर लिया. रेलवे पुलिस ने रितेश से सार्वजनिक रूप से माफी मांगने को कहा. रितेश ने उस अनजान शख्स से माफी मांगी साथ ही भविष्य में इस तरह की हरकत न करने का संकल्प लिया.

रितेश ने मांगी माफी

आरपीएफ का एक्शन और कानूनी कार्रवाई के बाद रितेश कुमार ने सोशल मीडिया पर ही सबसे माफी मांगी. उसने अपनी गलती मानी. रितेश ने बताया की वो एक यूट्यूबर है और अपने फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए उसने अनुग्रह नारायण रोड रेलवे स्टेशन पर चलती ट्रेन में एक यात्री को थप्पड़ मारा. मीडिया रिपोर्ट से जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक आरोपी ने उस शख्स को इसलिए थप्पड़ मारा क्योंकि अन्य यात्रियों ने ट्रेन के दरवाजे खोलने से इनकार कर दिया था.

प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी पढ़ें: Babu Veer Kunwar Singh: आरा के नायक कुंवर सिंह की निराली थी प्रेम कहानी, जानें कैसे किया अंग्रेजों को पस्त

यात्री सुरक्षा पर कोई समझौता नहीं- आरपीएफ

सोशल मीडिया पर इस वीडियो के खिलाफ कई लोगों ने पोस्ट किया. आरोपी पर तुरंत कार्रवाई की मांग भी उठने लगी. यूजर्स के गुस्से और वायरल वीडियो ने रेलवे सुरक्षा बल का भी ध्यान खींचा. पूरी घटना को लेकर आरपीएफ ने एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें लिखा था “यात्री सुरक्षा पर कोई समझौता नहीं”. थप्पड़ मारने वाले यूट्यूबर को आरपीएफ देहरी-ऑन-सोन ने ट्रैक कर लिया है और गिरफ्तार कर लिया है.

यूजर्स ने दी अलग-अलग प्रतिक्रिया

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद से लेकर अब तक इस वीडियो को हजारों लोगों ने देख लिया. कई लोगों ने इसे लाइक किया. कई सोशल मीडिया यूजर्स ने वीडियो पर अपनी प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा ऐसे ही लोगों के कारण सारे यूट्यूबर बदनाम होते हैं. एक अन्य यूजर्स ने लिखा थप्पड़ की सजा थप्पड़ ही होनी चाहिए.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version