Waqf Amendment Bill: वक्फ बोर्ड कैसे करेगा काम? लोकसभा में बोले अमित शाह- वक्फ में एक भी गैर-मुस्लिम नहीं

Waqf Amendment Bill: वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2025 बुधवार को लोकसभा में पेश किया गया. जिसपर जोरदार चर्चा हुई. बिल के समर्थन में बोलते हुए केंद्रीय गृह मंत्री विपक्ष पर जमकर हमला बोला. उन्होंने इस दौरान यह भी साफ कर दिया कि वक्फ में एक भी गैर-मुस्लिम नहीं आएगा. इसके अलावा शाह ने वक्फ बोर्ड किस तरह से काम करेगा इसको भी साफ कर दिया. वक्फ पर शाह के भाषण की खास बातें आप यहां देख सकते हैं.

By ArbindKumar Mishra | April 2, 2025 11:56 PM
an image

Waqf Amendment Bill: वक्फ बिल पर बोलते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने विपक्ष पर जोरदार हमला बोला. उन्होंने कहा, “आप (विपक्ष) इस देश को तोड़ दोगे…मैं इस सदन के माध्यम से देश के मुसलमानों से कहना चाहता हूं कि आपके वक्फ में एक भी गैर-मुस्लिम नहीं आएगा. इस कानून में ऐसा कोई प्रावधान नहीं है लेकिन वक्फ बोर्ड और वक्फ परिषद क्या करेगी? वक्फ की संपत्तियां बेचने वालों को पकड़कर बाहर निकालेगी…वक्फ की आय गिरती जा रही है, जिसके माध्यम से अल्पसंख्यकों के लिए विकास करना है और उन्हें आगे बढ़ाना है, वो पैसा जो चोरी होता है, उसको वक्फ बोर्ड और परिषद पकड़ने का काम करेगी.”

वक्फ पर फैलाई जा रही गलतफहमी : शाह

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, “एक और गलतफहमी फैलाई जा रही है कि यह विधेयक पूर्वव्यापी प्रभाव से लागू होगा. जब आप इस सदन में बोलें तो जिम्मेदारी के साथ बोलें. विधेयक में स्पष्ट रूप से कहा गया है कि विधेयक पारित होने पर सरकार द्वारा अधिसूचना जारी किए जाने के बाद कानून लागू होगा. कोई पूर्वव्यापी प्रभाव नहीं है.”

वक्फ को सभी को स्वीकार करना पड़ेगा : शाह

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने बुधवार को लोकसभा में विपक्ष पर आरोप लगाया कि वह वक्फ पर प्रस्तावित कानून नहीं मानने की धमकी दे रहा, लेकिन यह संसद द्वारा पारित किया गया कानून होगा और इसे सभी को स्वीकार करना पड़ेगा.

वक्फ की संपत्तियों की चोरी करने वालों को पकड़ेगा बोर्ड : शाह

अमित शाह ने कहा, “वक्फ की संपत्तियां बेच खाने वाले को इससे बाहर निकालने के लिए यह कानून लाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि इस संशोधन विधेयक का उद्देश्य औने-पौने दाम पर सौ साल के लिए वक्फ की जमीन किराये पर देने वाले लोगों को पकड़ना है. शाह ने कहा, ‘यह पैसा जो चोरी होता है, उसे पकड़ने का काम वक्फ बोर्ड करेगा.’ उन्होंने विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि उनके राज्य में (वक्फ की जमीन के लिए) जो मिलीभगत चल रह रही है वह अब नहीं चलेगी.”

वक्फ एक प्रकार की चैरिटेबल संस्था

वक्फ एक प्रकार की चैरिटेबल संस्था है, जहां कोई व्यक्ति अपनी संपत्ति को सामाजिक, धार्मिक या जनकल्याण के उद्देश्य से दान करता है, बिना उसे वापस लेने के अधिकार के. इसमें ‘दान’ शब्द का विशेष महत्व है क्योंकि दान केवल उसी चीज का किया जा सकता है, जो हमारी स्वयं की संपत्ति हो. सरकारी संपत्ति का दान कोई नहीं कर सकता.

वक्फ विधेयक जमीन को सुरक्षा प्रदान करेगी

अमित शाह ने कहा, यह विधेयक जमीन को यह सुरक्षा प्रदान करेगी कि घोषणा मात्र से ही वह अब वक्फ की नहीं बन जाएगी. संशोधन विधेयक के जरिये संपत्ति घोषित करने का वक्फ का अधिकार समाप्त कर दिया गया है, कलेक्टर (जिलाधिकारी) से सत्यापित कराना पड़ेगा और नये वक्फ को पंजीकृत कराना होगा. हमने बोहरा, अहमदिया, पसमांदा, शिया आदि को भी इसमें समावेश किया है.” पुरातत्व विभाग और ASI की जमीन को सरकार सुरक्षा देगी, आदिवासी समाज की जो जमीने हैं, वह सुरक्षित हो जाएगी. आम नागरिकों की निजी संपत्ति भी सुरक्षित होगी.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version