संसद भी वक्फ बोर्ड का होता अगर… सदन में क्यों ऐसा बोले किरेन रिजिजू?
Waqf Amendment Bill: केंद्रीय मंत्री किरन रिजीजू ने लोकसभा में वक्फ संशोधन बिल को पेश किया है. केंद्रीय मंत्री ने इस दौरान विपक्ष पर जमकर निशान साधा है.
By Ayush Raj Dwivedi | April 2, 2025 12:55 PM
Waqf Amendment Bill: केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने लोकसभा में वक्फ संशोधन बिल को पेश किया है. वक्फ बिल को पेश करते हुए किरन रिजीजू ने कहा, ‘ये लोग संसद भवन पर भी दावा ठोक रहे थे. अब अगर हम बिल लेकर नहीं आते तो ये लोग संसद भवन को भी अपना मान लेते. केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने लोकसभा में वक्फ संशोधन विधेयक 2024 पेश कर दिया है, जिस पर अगले आठ घंटे तक चर्चा होने की संभावना है. इसे लेकर एनडीए और विपक्षी दलों के बीच जोरदार बहस और हंगामा होने के आसार हैं. वक्फ बोर्ड में 4 गैर मुस्लिम सदस्य होंगे.
किरेन रिजिजू ने विपक्ष पर साधा निशाना
लोकसभा में वक्फ संशोधन विधेयक पेश करने के बाद संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा, “दिल्ली में 1970 से चल रहा एक मामला CGO कॉम्प्लेक्स और संसद भवन समेत कई संपत्तियों से जुड़ा है. दिल्ली वक्फ बोर्ड ने इन संपत्तियों को वक्फ संपत्ति बताया था। मामला कोर्ट में था, लेकिन उस समय UPA सरकार ने 123 संपत्तियों को गैर-अधिसूचित करके वक्फ बोर्ड को सौंप दिया था. अगर हमने आज यह संशोधन पेश नहीं किया होता, तो हम जिस संसद भवन में बैठे हैं, उस पर भी वक्फ संपत्ति होने का दावा किया जा सकता था. अगर पीएम मोदी सरकार सत्ता में नहीं आती, तो कई संपत्तियां गैर-अधिसूचित हो चुकी होतीं…”
पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने वक्फ संशोधन विधेयक दिया बयान
जाने पर कहा, “मुसलमानों के खिलाफ भाजपा ने पिछले 10 सालों से जो कार्रवाई शुरू की है यह उसी का हिस्सा है… अब वे वक्फ संशोधन विधेयक लाकर हमारी संपत्तियों पर कब्जा करना चाहते हैं… हमारा देश पूरी दुनिया में भाईचारे के कारण, गंगा-जमुनी तहजीब के कारण जाना जाता था… वे(भाजपा) भूल जाते हैं कि आज भाजपा की सरकार है लेकिन कल यह सरकार नहीं होगी… जब तक वे जाएंगे तब तक पूरा देश बर्बाद हो गया होगा… इस समय जो भाजपा सरकार है वह मुसलमानों के अधिकारों का हनन कर रही है… इसका नतीजा आने वाले समय में पूरे देश को भुगतना पड़ेगा…”