Waqf Bill: 2 अप्रैल को सभी बीजेपी सांसदों को लोकसभा में रहना होगा हाजिर, वरना…

Waqf Bill: लोकसभा में बुधवार 2 अप्रैल को वक्फ संशोधन विधेयक पेश किया जाएगा. इस दौरान हंगामा होने के आसार हैं, क्योंकि विपक्षी दल इसका पुरजोर विरोध कर रहे हैं. इस बीच बीजेपी ने सभी लोकसभा सांसदों को 2 अप्रैल को संसद में उपस्थित रहने के लिए व्हिप जारी किया है.

By ArbindKumar Mishra | April 1, 2025 5:14 PM
an image

Waqf Bill: 2 अप्रैल को वक्फ संशोधन विधेयक पर विचार-विमर्श और पारित करने के लिए पेश किया जाएगा. इस बीच बीजेपी ने अपने सभी लोकसभा सांसदों के लिए व्हिप जारी किया है. पार्टी ने सभी को अनिवार्य रूप से संसद में उपस्थित रहने का निर्देश दिया है. पार्टी के मुख्य सचेतक डॉ संजय जयसवाल ने इसको लेकर एक लेटर जारी किया है. जिसमें लिखा है, बीजेपी के सभी लोकसभा सांसदों को सूचना दी जाती है कि लोकसभा में कुछ अति महत्वपूर्ण विधायी कार्य पारित करने के लिए बुधवार 2 अप्रैल 2025 को लाये जायेंगे. बीजेपी के सभी सांसदों से निवेदन है कि 2 अप्रैल को पूरे समय सदन में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहकर सरकार के पक्ष का समर्थन करें.

व्हिप का उल्लंघन करने वालों पर पार्टी ले सकती है एक्शन

जब पार्टी की ओर से व्हिप जारी की जाती है, तो उसे मानना अनिवार्य होता है. अगर कोई भी सांसद पार्टी के इस व्हिप का उल्लंघन करता है, तो पार्टी उसके खिलाफ बड़ी कार्रवाई कर सकती है. संबंधित सांसद को पार्टी कारण बताओ नोटिस भी जारी कर सकती है.

वक्फ बिल पर 8 घंटे होगी चर्चा

वक्फ विधेयक पर सदन में 8 घंटे चर्चा होगी. उसके बाद अल्पसंख्यक कार्य मंत्री किरेन रीजीजू जवाब देंगे और इस विधेयक को पारित कराने के लिए सदन की मंजूरी लेंगे. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की अध्यक्षता में कार्य मंत्रणा समिति (बीएसी) की बैठक में इस मुद्दे पर चर्चा हुई.

विपक्ष बिल पर चाहती थी 12 घंटे की चर्चा

पिछले साल विधेयक पेश करते समय सरकार ने इसे दोनों सदनों की एक संयुक्त समिति को भेजने का प्रस्ताव किया था. समिति द्वारा रिपोर्ट प्रस्तुत किये जाने के बाद, उसकी सिफारिश के आधार पर केंद्रीय मंत्रिमंडल ने मूल विधेयक में कुछ बदलावों को मंजूरी दी थी. कार्य मंत्रणा समिति की बैठक में विपक्ष ने विधेयक पर चर्चा के लिए 12 घंटे का समय आवंटित करने की मांग की जबकि सरकार ने कम समय रखने पर जोर दिया ताकि अन्य विधायी कामकाज निपटाया जा सके. इस मुद्दे पर बीएसी बैठक में सरकार और विपक्ष के बीच तीखी नोकझोंक हुई और विपक्षी दलों के नेता बैठक छोड़कर बाहर आ गए.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version