Waqf Bill: बुधवार को लोकसभा में पेश होगा वक्फ संशोधन बिल, 8 घंटे होगी चर्चा

Waqf Bill: वक्फ संशोधन बिल को लेकर कई दिनों से चर्चा हो रही थी. केंद्र सरकार इस बिल को बुधवार दोपहर 12 बजे लोकसभा में पेश करेगी. सत्तापक्ष की बात करें तो उनका कहना है, वक्फ संशोधन बिल के माध्यम से इसकी संपत्तियों से संबंधित विवादों के निपटारे में आसानी होगी.

By Ayush Raj Dwivedi | April 1, 2025 1:35 PM
feature

Waqf Bill: वक्फ संशोधन बिल बुधवार को लोकसभा में पेश किया जाएगा. कल दोपहर 12 बजे इसे सदन में पेश किया जाएगा. लोकसभा में इस बिल पर लगभग 8 घंटे चर्चा होगी. हालांकि विपक्ष ने 12 घंटे की चर्चा की मांग की थी. लेकिन ऐसा न होने के कारण विपक्ष ने सदन से वॉकआउट करने की बात कही है.

क्या कहता है संसद का नंबर गेम

लोकसभा में 542 सांसदों में से 240 सदस्य बीजेपी के हैं वहीं एनडीए के कुल सांसदों की संख्या 293 है. बिल को पास करने के लिए 272 का नंबर होना जरूरी है. विपक्ष की बात करें तो कांग्रेस के पास 99 सांसद हैं. वहीं विपक्ष की कुल संख्या 233 है. शिरोमणि अकाली दल और आजाद पार्टी के पास एक-एक सांसद हैं. इसके अलावा कुछ निर्दलीय सांसद भी हैं जो अभी तक अपना रुख सामने नहीं रखे हैं.

इसके अलावा राज्यसभा की बात करें तो अभी वहां 236 सदस्यों की संख्या है. जिसमें बीजेपी के पास 98 सांसद हैं. एनडीए गठबंधन के पास कुल 115 सांसद हैं. इसके अलावा 6 मनोनीत सांसद हैं जो लगभग सरकार के साथ रहते हैं. ऐसे में एनडीए यहां 121 की संख्या में है. बिल पास करने के लिए 119 की संख्या जरूरी है.

जेडीयू और टीडीपी पर सबकी निगाहें

वक्फ संशोधन बिल को लेकर सबकी नजरें मोदी सरकर की सबसे मजबूत सहयोगी दल जेडीयू और टीडीपी पर रहेगी. दोनों ही दलों अभी तक अपना रुख साफ नहीं किया है.

आरजेडी ने खड़े किए सवाल

वक्फ संशोधन विधेयक पर RJD सांसद मनोज झा ने कहा, “वे (बीजेपी) इस बिल को पेश करने के लिए तैयार हैं वे यही कर सकते हैं…इस देश में संपत्ति का संकेंद्रण 5% लोगों के हाथ में है संविधान की धारा 38(2) और 39(C) कहती है इसे खत्म करो तो इस पर कब बिल आप ला रहे हैं?

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version