Watch Video : शव लेकर आ रही एंबुलेंस की पिकअप से टक्कर, 5 की मौत, मरने वाले बिहार के
Watch Video : अमेठी जिले में रविवार सुबह पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर एक पिकअप वाहन ने एंबुलेंस को टक्कर मार दी. इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई. पुलिस ने जानकारी दी कि घटना तड़के हुई और जांच जारी है.
By Amitabh Kumar | June 15, 2025 9:50 AM
Watch Video : अमेठी जिले में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर रविवार तड़के एक पिकअप की टक्कर से एंबुलेंस में सवार पांच लोगों की मौत हो गयी. हादसे को लेकर पुलिस ने बताया कि घटना शुकुल बाजार थाना क्षेत्र में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर उस समय हुई जब हरियाणा से बिहार शव ले जा रही एंबुलेंस को एक पिकअप वाहन ने टक्कर मार दी. हादसे का वीडियो सामने आया है. देखें…
— Muskan ᅠᅠᅠᅠᅠᅠᅠᅠᅠᅠᅠᅠᅠᅠᅠᅠᅠᅠᅠᅠᅠᅠᅠᅠᅠᅠᅠᅠᅠᅠᅠᅠᅠᅠᅠᅠMuskan (@MuskanDixit07) June 15, 2025
थाना प्रभारी अभिनेश कुमार ने बताया कि इस हादसे में एंबुलेंस में सवार पांच लोगों की मौत हो गई और एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल को गौरीगंज के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. उन्होंने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. अभी तक मृतकों की पहचान नहीं हो सकी है और घायल व्यक्ति से जानकारी लेने का प्रयास किया जा रहा है.
एंबुलेंस के परखच्चे उड़ गए
जानकारी के अनुसार, बिहार के रहने वाले सभी लोग दिल्ली के एक निजी अस्पताल से परिजन का शव लेकर एंबुलेंस से लौट रहे थे. ये वाया लखनऊ घर लौट रहे थे और हादसे का शिकार हो गए. रास्ते में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर सामने से आ रही तेज रफ्तार पिकअप से उनकी एंबुलेंस की जोरदार टक्कर हो गई. टक्कर इतनी भीषण थी कि एंबुलेंस के परखच्चे उड़ गए.