Watch Video : दिल्ली में पीटा जा रहा है बंगाली लोगों को? सीएम ममता बनर्जी के वीडियो शेयर करने के बाद मचा हड़कंप
Watch Video : दिल्ली पुलिस ने बांग्लाभाषी प्रवासियों पर हमले संबंधी पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के दावे को नकार दिया. ममता बनर्जी ने एक वीडियो शेयर करते हुए दिल्ली पुलिस पर हमला किया था. देखें आखिर क्या है ऐसा वीडियो में.
By Amitabh Kumar | July 29, 2025 7:49 AM
Watch Video : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक वीडियो शेयर करते हुए दिल्ली पुलिस पर तंज कसा. इसके बाद दिल्ली पुलिस का रिएक्शन सामने आया है. पुलिस ने बांग्लाभाषी प्रवासियों पर हमले संबंधी पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री के दावे को नकार दिया है. पुलिस ने सोमवार को सोशल मीडिया पर साझा किए गए उस वीडियो को ‘‘मनगढ़ंत’’ और ‘‘राजनीति से प्रेरित’’ बताया जिसमें आरोप लगाया गया है कि देश की राजधानी में एक बांग्ला भाषी महिला और उसके बच्चे पर उनकी बोली के कारण हमला किया गया.
Atrocious!! Terrible!!
See how Delhi police brutally beat up a kid and his mother, members of a migrant family from Malda's Chanchal.
See how even a child is not spared from the cruelty of violence in the regime of linguistic terror unleashed by BJP in the country against the… pic.twitter.com/IwAXkQwy9V
एक्स पर सीएम ममता बनर्जी ने एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा– बहुत ही घिनौना!! भयानक!! देखिए कैसे दिल्ली पुलिस ने मालदा के चांचल से आए प्रवासी परिवार के एक बच्चे और उसकी मां को बेरहमी से पीटा. देखिए कैसे इस देश में बीजेपी द्वारा फैलाए गए भाषाई आतंक के दौर में एक मासूम बच्चे तक को हिंसा की क्रूरता से नहीं बख्शा गया! आखिर ये लोग हमारे देश को कहां ले जा रहे हैं?
दिल्ली पुलिस ने वीडियो पर तत्काल संज्ञान लिया
पुलिस उपायुक्त (पूर्व) अभिषेक धानिया ने सोमवार को कहा कि पुलिस ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री द्वारा ‘एक्स’ पर साझा किए गए वीडियो का तत्काल संज्ञान लिया, जिसमें उन्होंने दावा किया कि महिला और उसके बच्चे के साथ दिल्ली पुलिस कर्मियों ने बेरहमी से मारपीट की. धानिया ने कहा, ‘‘महिला की पहचान संजानु परवीन के रूप में की गई है. पूछताछ के दौरान उसने आरोप लगाया कि 26 जुलाई की रात को सादे कपड़ों में चार लोग खुद को पुलिसकर्मी बताते हुए उसे और उसके बच्चे को एक सुनसान जगह पर ले गए और 25,000 रुपये की मांग की. उसने दावा किया कि उसने भुगतान कर दिया है.”