Watch Video : हिमाचल प्रदेश में बारिश का तांडव, बाढ़ में बहे लोग, डरावना वीडियो आया सामने

Watch Video : हिमाचल प्रदेश के कुल्लू और धर्मशाला में भारी बारिश ने जमकर तबाही मचाई. इससे दो लोगों की मौत हो गई. मृतक खानयारा के निकट एक छोटी पनबिजली परियोजना में काम कर रहे मजदूर थे, जो मनुनी खड्ड में अचानक पानी बढ़ने के कारण बह गए. बाढ़ का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है जो काफी डरावना है. देखें वीडियो.

By Amitabh Kumar | June 26, 2025 6:42 AM
an image

Watch Video : बुधवार को हिमाचल प्रदेश के कुल्लू और धर्मशाला में भारी बारिश के कारण अचानक आई बाढ़ में कई लोगों के बह जाने की आशंका है. राहत बचाव में शामिल अधिकारियों ने बताया कि धर्मशाला के पास खानयारा इलाके में दो शव बरामद किए गए हैं. मृतक खानयारा के पास एक छोटी जलविद्युत परियोजना में काम करने वाले मजदूर थे, जो मनुनी खड्ड में अचानक पानी बढ़ने के कारण बह गए थे. उनके शव बरामद कर लिए गए हैं. कुल्लू के सैंज घाटी में बादल फटने की घटना के बाद मंडी प्रशासन ने अलर्ट जारी किया. पन्होह डैम से ब्यास नदी में पानी छोड़ा जाएगा. नागरिकों व पर्यटकों को नदी किनारे से दूर रहने की सलाह दी गई है. बादल फटने के बाद आई बाढ़ का वीडियो सामने आया जो काफी भयावह है. देखें वीडियो.

भारी बारिश और तेज बहाव की चपेट में आकर बह गए मजदूर

कांगड़ा के खनियारा गांव में बाढ़ के बाद राहत टीमें और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे. अब तक दो शव बरामद किए गए हैं. अधिकारियों ने बताया कि बाढ़ से प्रभावित लोगों की कुल संख्या का अनुमान लगाना अभी संभव नहीं है. मुख्यमंत्री कार्यालय और कांगड़ा के उपायुक्त ने स्थिति को ‘गंभीर और तेजी से आपदा की ओर बढ़ती’ बताया है. एक पावर प्रोजेक्ट में काम कर रहे मजदूर अचानक आई भारी बारिश और तेज बहाव की चपेट में आकर बह गए.

प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें लोग : सीएम सुक्खू

मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा–भारी बारिश के कारण प्रदेश के कई जिलों से जान-माल के नुकसान की दु:खद और हृदयविदारक सूचनाएं प्राप्त हो रही हैं. सभी जिलों के प्रशासनिक अमले को राहत एवं बचाव कार्य पूरी गंभीरता और तेजी से करने के निर्देश दिए गए हैं. मैं सभी जिलों के प्रशासनिक अधिकारियों के संपर्क में हूं और स्थिति पर लगातार निगरानी रखी जा रही है. साथ ही, आगामी दिनों में संभावित भारी वर्षा को देखते हुए प्रशासन को पूर्णतः सतर्क, सजग और तैयार रहने के निर्देश भी जारी किए गए हैं.

आगे सीएम ने लिखा–मैं प्रदेशवासियों एवं पर्यटकों से अपील करता हूं कि मौसम की स्थिति को देखते हुए नदी-नालों और भूस्खलन संभावित क्षेत्रों के पास न जाएं. प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें, अफ़वाहों से बचें, एक-दूसरे को सतर्क करें और सजगता बनाए रखें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version