Watch Video: गणतंत्र दिवस के मौके पर ब्रिटेन की राजधानी लंदन में भारतीय समुदाय और खालिस्तान समर्थकों के बीच तीखा टकराव देखने को मिला. जानकारी के मुताबिक, भारतीय उच्चायोग में 76वां गणतंत्र दिवस मनाने जुटे भारतीय समुदाय के लोग खालिस्तान समर्थकों के विरोध प्रदर्शन का जवाब देने के लिए एकजुट हो गए.
एक भारतीय नागरिक ने एएनआई को बताया कि वे गणतंत्र दिवस मनाने के लिए वहां इकट्ठा हुए थे, लेकिन खालिस्तान समर्थकों को भारत और उसकी संप्रभुता के खिलाफ नारेबाजी करते देखा. उन्होंने कहा, “हम उनके विरोध का डटकर जवाब देने के लिए खड़े हुए. हमारा हौसला बुलंद है, और हमें कोई नहीं तोड़ सकता.”
#WATCH | London, UK: Protest by a pro-Khalistan mob outside the Indian High Commission in London was met with counter-protest from the Indian diaspora. pic.twitter.com/emR6UumK0D
— ANI (@ANI) January 26, 2025
एक अन्य व्यक्ति ने कहा कि खालिस्तान समर्थक भारतीय राष्ट्रीय ध्वज का अपमान कर रहे थे, लेकिन उनके कार्यों से भारतीय समुदाय प्रभावित नहीं होगा. उन्होंने जोर देकर कहा, “हम अपनी आखिरी सांस तक देश के सम्मान के लिए खड़े रहेंगे.” विरोध प्रदर्शन के दौरान दोनों पक्षों के बीच जमकर नारेबाजी हुई, और स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस भी मौके पर मौजूद रही.
इसके साथ ही, भारत सरकार ने ब्रिटेन में खालिस्तान समर्थकों की गतिविधियों पर चिंता व्यक्त की है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि ब्रिटेन सरकार को हिंसा और डराने-धमकाने की इन घटनाओं के लिए जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई करनी चाहिए. उन्होंने अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का सम्मान करते हुए इसे बाधित करने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाने की उम्मीद जताई. इसके अलावा, बॉलीवुड फिल्म इमरजेंसी के प्रदर्शन में व्यवधान डालने की घटनाओं को लेकर भी भारत ने ब्रिटेन से कार्रवाई की मांग की है.
इसे भी पढ़ें: ट्रेन में टॉयलेट के पानी से बनाई चाय? देखें वीडियो
Agni Prime Missile : पहली बार रेल लॉन्चर से परीक्षण, मिसाइल भेद सकती है 2,000 किलोमीटर तक के टारगेट को
Watch Video: पानी में डूबे घर, टूटी सड़कें, उत्तरकाशी में बादल फटने से मची तबाही का नया वीडियो आया सामने
Uttarkashi Cloudburst: उत्तराखंड में कुदरत का कहर, अब तक 4 की मौत, सीएम धामी ने नुकसान का लिया जायजा
Heavy Rain Warning: अगले 3 से 4 घंटों के दौरान हिमाचल में भयंकर बारिश की संभावना, IMD अलर्ट जारी