Watch Video : ‘खालिस्तान जिंदाबाद’, स्वर्ण मंदिर में लगे नारे

Watch Video : ऑपरेशन ब्लू स्टार की 41वीं वर्षगांठ और ऑपरेशन के दौरान मारे गए जरनैल सिंह भिंडरावाले की पुण्यतिथि पर खालिस्तान के समर्थन में नारे लगाए गए हैं. देखें वीडियो.

By Amitabh Kumar | June 6, 2025 9:30 AM
an image

Watch Video : पंजाब के अमृतसर में खालिस्तान के समर्थन में नारे लगाए गए हैं. ऑपरेशन ब्लू स्टार की 41वीं वर्षगांठ और ऑपरेशन के दौरान मारे गए जरनैल सिंह भिंडरावाले की पुण्यतिथि पर शिरोमणि अकाली दल (मान गुट) के नेता सिमरनजीत सिंह मान के स्वर्ण मंदिर पहुंचने पर लोगों ने ‘खालिस्तान जिंदाबाद’ के नारे लगाए. इसका वीडियो सामने आया है. न्यूज एजेंसी एएनआई ने वीडियो जारी किया है. इसमें नजर आ रहा है कि कुछ लोग नारे लगाते हुए आगे बढ़ रहे हैं. ऑपरेशन ब्लू स्टार 1 से 10 जून 1984 तक चला था. देखें वीडियो.

अकाल तख्त के पूर्व जत्थेदार जसबीर सिंह रोडे ने कहा, “…सरकार के पास आज तक इस बात का जवाब नहीं है कि सिखों के ऐसे पवित्र स्थान पर हमला क्यों किया गया? सिख अपने अधिकारों की मांग कर रहे थे. उन्होंने भारत सरकार के खिलाफ हमले की घोषणा नहीं की थी. फिर बिना किसी नोटिस या चेतावनी के हम पर हमला कर दिया गया, जैसे दुश्मन देशों पर हमला किया जाता है. सात समंदर पार से लोग आज जश्न मना रहे हैं. देश भर से लोग उन लोगों को श्रद्धांजलि देने आए हैं, जिन्होंने हमारे धर्म की खातिर अपनी जान कुर्बान कर दी.”

खालिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने वालों के बारे में जसबीर सिंह रोडे ने कहा, “ये नारे हमेशा से यहां और दुनिया भर में लगते रहे हैं. इसमें कुछ भी नया नहीं है.”

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version