Watch Video: संसद में हंसी-ठिठोली…अखिलेश ने बीजेपी अध्यक्ष पर चुटकी ली, तो अमित शाह ने उसी अंदाज में दिया जवाब

Watch Video: वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2025 बुधवार को लोकसभा में पेश किया गया. केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री किरेन रीजीजू ने बिल को चर्चा और पारित कराने के लिए सदन के सामने रखा. बिल पर सरकार का पक्ष रखते हुए उन्होंने कहा- इसके माध्यम से सरकार और वक्फ बोर्ड मस्जिद समेत किसी धार्मिक संस्था के किसी धार्मिक कामकाज में हस्तक्षेप नहीं करेंगे. बिल पर चर्चा के दौरान संसद में उस समय हंसी-ठिठोली का दौर देखा गया जब समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव चर्चा कर रहे थे.

By ArbindKumar Mishra | April 2, 2025 9:33 PM

Watch Video: वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2025 बिल पर चर्चा के दौरान लोकसभा में जमकर हंसी-ठिठोली देखी गयी. समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बिल पर चर्चा करते हुए बीजेपी और केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा. अखिलेश यादव ने बिल के बहाने बीजेपी के अध्यक्ष को लेकर तंज कसा. बीजेपी पर कटाक्ष करते हुए कहा, “जो पार्टी खुद को दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी कहती है, वह अभी तक अपना राष्ट्रीय अध्यक्ष नहीं चुन पाई है.” अखिलेश के बयान पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह हंसने लगे. उन्होंने सपा अध्यक्ष से थोड़ा रुकने के लिए कहा और फिर मुस्कुराते हुए जवाब दिया.

अखिलेश यादव के तंज पर अमित शाह ने दिया मजेदार जवाब

अखिलेश यादव के तंज पर जवाब देते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, भाई अखिलेश यादव जी ने हंसते हुए कहा है, तो इसका जवाब भी मैं हंसते हुए दूंगा. “मेरे सामने जितनी भी पार्टियां हैं, उनके राष्ट्रीय अध्यक्ष उन पांच लोगों को ही चुनना है, उनके परिवार से. हमें 12-13 करोड़ सदस्यों में से प्रक्रिया के बाद चुनना है. इसलिए इसमें समय लगता है. आपके मामले में तो ज्यादा समय नहीं लगेगा. मैं तो कह रहा हूं कि आप 25 साल तक अध्यक्ष बने रहेंगे. नहीं बदल सकता. अमित शाह के जवाब से पूरा सदन हंसी से गूंज उठा. खुद अखिलेश यादव और उनकी पत्नी डिंपल यादव भी हंसने लगीं.”

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version