Pahalgam: आतंकियों ने छिन लिया सुहाग, पर दिल में नफरत नहीं, शहीद की पत्नी की बात सुनकर नहीं रुकेगे आंसू

Watch Video: पहलगाम में हमले में शहीद लेफ्टिनेंट विनेय नरवाल की पत्नी हिमांशी का भावुक कर देने वाला एक वीडियो सामने आया है. दोनों की शादी को ठीक से एक सप्ताह भी नहीं बीता था कि आतंकियों ने हिमांशी के सुहाग को उजाड़ दिया. इसके बाद भी वह कहती हैं कि किसी के खिलाफ नफरत न पालें. जो हुआ उसके लिए हम न्याय लेकर रहेंगे लेकिन आम कश्मीरी या किसी धर्म विशेष के लोगों के खिलाफ मन में गुस्सा रखकर नफरत न फैलाएं.

By Neha Kumari | May 2, 2025 8:14 PM

Watch Video: पहलगाम हमले में शहीद नौसेना के लेफ्टिनेंट विनेय नरवाल की पत्नी हिमांशी का एक भावुक कर देने वाला वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर सभी की आंखें नम हो रही हैं. हिमांशी, जिसके हाथों की मेहंदी अभी उतरी भी नहीं थी, कि आतंकवादी ने उसके सुहाग को मिटा दिया. भारत की इस बेटी की बाते सुनकर आप अपने आसूं को रोक नहीं पाएंगे. उनका कहना है कि इस हमले के लिए कश्मीरियों और किसी भी धर्म विशेष समुदाय के लोगों को जिम्मेदार न ठहराएं. मेरे साथ जो हुआ उसका न्याय मुझे चाहिए. लेकिन इस घटना के लिए कश्मीर निवासियों या किसी भी धर्म विशेष समुदाय के लोगों के लिए अपने मन में नफरत न पालें.

वीडियो में देखा जा सकता है कि हिमांशी अपने परिवार के साथ कहीं जा रही हैं, तभी पत्रकार आते हैं और उनसे हमले के बारे में सवाल जवाब करते हैं. जिस पर हिमांशी जवाब देती हैं कि हमें न्याय चाहिए, और हम न्याय लेकर रहेंगे. लेकिन इस हमले के लिए किसी भी कश्मीरी या धर्म विशेष को जिम्मेदार ठहराना सही नहीं है. मैं लोगों से कहना चाहती हूं कि आप अपने मन में नफरत न पालें और उन लोगों से, जो नफरत फैलाने की कोशिश कर रहे हैं, उनसे अपील करती हूं कि वे ऐसा न करें.

यह भी पढ़े: Viral Video : हॉर्न बजते ही चलने लगे लात–घूंसे, एक-दूसरे का सिर फोड़ने लगे लोग

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version