Watch Video: गुरुग्राम में सड़क बन गई खाई, बियर से लदी ट्रक गड्ढे में पलटी, देखें वीडियो

Watch Video: गुरुग्राम में बियर बोतल से लदी एक ट्रक सड़क पर बने एक गहरे गड्ढे में पलट गई. बारिश होने की वजह से रोड की स्थिति बत्तर हो गई है. ट्रक चालक ने बताया है कि बुधवार की रात रोड अचानक से धंसी और ट्रक गड्ढे में गिर गई.

By Anjali Pandey | July 10, 2025 2:18 PM
an image

Watch Video: गुरुग्राम में बुधवार की रात एक बड़ा हादसा हो गया है. गुरुग्राम की सदर्न पेरीफेरल रोड पर एक चौड़ा और गहरा गड्ढा बन गया है जिसमें एक बड़ी ट्रक फंसी हुई है. सड़क तब धंसी जब बियर बोतल से लदा एक ट्रक इसके ऊपर से गुजर रहा था. ट्रक का पिछला हिस्सा पूरी तरीके से गड्ढे में फंस चुका है. रोड के नीचे से जाने वाली पाइपलाइन को भी नुकसान पहुंचा है. हालांकि इस हादसे में कोई घायल नहीं हुआ है. शहर के दक्षिण में स्थित यह एक्सप्रेसवे 16 किमी लंबा है और गुरुग्राम को राज्य के बाकी हिस्सों से जोड़ने का एक महत्वपूर्ण मार्ग है.

ट्रक चालक ने दी जानकारी

ट्रक चालक ने बताया है कि उसकी ट्रक बुधवार रात से ही गड्ढे में फंसी हुई है. वह बियर बोतल से लदे अपने ट्रक को गोदाम की ओर ले जा रहा था जब सड़क पर बिल्कुल भी पानी नहीं जमा हुआ था. आगे बढ़ने से पहले उसका एक दूसरा ट्रक और एक डंपर भी इसी जगह से गुजर था. उसके बाद ही सड़क अचानक से धंस गई और ट्रक इस बने गड्ढे में गिर गई.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version