Watch Video: संसद की सीढ़ियों पर जगदीप धनखड़ का उड़ाया था मजाक, कैमरामैन बन ठहाके मार रहे थे राहुल गांधी
Watch Video: मिमिक्री को लेकर जगदीप धनखड़ ने सदन में चर्चा करते हुए नाराजगी जताई थी. उन्होंने सदन में कहा कि एक सांसद चेयरमैन का मजाक बना रहा था, तो कांग्रेस के बड़े नेता ने उसका वीडियो बनाया.
By Shashank Baranwal | July 22, 2025 8:42 AM
Watch Video: जगदीप धनखड़ ने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा दे दिया है. सोमवार को धनखड़ ने संविधान के अनुच्छेद 67(ए) के तहत राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को त्यागपत्र सौंप दिया है.उन्होंने स्वास्थ्य की प्राथमिकता और डॉक्टर की सलाह का पालन करते हुए भारत के उपराष्ट्रपति के पद से तत्काल प्रभाव से इस्तीफा दिया है. जगदीप धनखड़ के उपराष्ट्रपति कार्यकाल के दौरान एक ऐसा वाकया हुआ था, जो आज भी लोगों के जहन में ताजा है. दरअसल, तृणमूल कांग्रेस (TMC) के सांसद कल्याण बनर्जी ने संसद भवन परिसर में धनखड़ की मिमिक्री करते हुए उनका मजाक उड़ाया था, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था.
कल्याण बनर्जी ने मिमिक्री कर बनाया था मजाक
बात मोदी सरकार 2.0 के आखिरी शीतकालीन सत्र की है. सदन में हंगामे के चलते लोकसभा और राज्यसभा के 78 सांसदों को निलंबित कर दिया गया था. निलंबन में राज्यसभा के 45 सांसद शामिल थे. सभी MP संसद भवन की सीढ़ियों पर बैठकर निलंबन का विरोध कर रहे थे. तभी अचानक से TMC सांसद कल्याण बनर्जी सीढ़ियों पर खड़े होकर तत्कालीन उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की मिमिक्री करने लगे. उन्होंने सदन के संचालन के तरीके और फिजिकल एक्टिविटी से धनखड़ का मजाक उड़ाया. इस दौरान सांसद राहुल गांधी खड़े होकर मोबाइल में बनर्जी का वीडियो बनाकर हंस रहे थे.
इस मामले को लेकर जगदीप धनखड़ ने सदन में चर्चा करते हुए नाराजगी जताई थी. उन्होंने सदन में कहा कि एक सांसद चेयरमैन का मजाक बना रहा था, तो कांग्रेस के बड़े नेता ने उसका वीडियो बनाया. तत्कालीन समय में धनखड़ ने मजाक बना रहे नेताओं को सद्बुद्धि के लिए ईश्वर से कामना की थी.
घोर निंदनीय!
एक दूसरे की मान-मर्यादा का ध्यान रखना हर उस व्यक्ति का कर्तव्य होता है जो लोकतांत्रिक पद पर बैठा होता है। टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी ने माननीय उपराष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ जी का मजाक उड़ाया, जबकि राहुल गांधी ने उत्साहपूर्वक उनकी जय-जयकार की। pic.twitter.com/jj6Nn0HXsv
इस्तीफे के बाद सांसद कल्याण बनर्जी ने X पर किया पोस्ट
सोमवार को जब जगदीप धनखड़ ने इस्तीफे का ऐलान किया, तो लोकसभा सांसद कल्याण बनर्जी ने उनके स्वास्थ्य को लेकर पोस्ट शेयर की. सांसद बनर्जी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर @VIPIndia को टैग करते हुए लिखा कि माननीय सर, हम ईश्वर से आपकी दीर्घायु और उत्तम स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना करते हैं. आपका स्वस्थ और सशक्त रहना हमारी दिली इच्छा और प्रार्थना है.
@VPIndia Sir, We sincerely pray to the Almighty for your lasting health and vitality. Your well-being is our heartfelt desire and prayer.