Watch Video : राहुल गांधी ने लोकसभा में उठाया वोटर लिस्ट का मुद्दा

Watch Video : कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने लोकसभा में कहा, ‘’ पूरा विपक्ष यही कह रहा है कि वोटर लिस्ट पर चर्चा होनी चाहिए."

By Amitabh Kumar | March 10, 2025 12:39 PM
an image

Watch Video : लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने लोकसभा में वोटर लिस्ट का मामला उठाया. उन्होंने कहा, “देशभर में वोटर लिस्ट पर सवाल उठ रहे हैं. हर विपक्ष में वोटर लिस्ट पर सवाल उठते हैं. पूरा विपक्ष बस यही कह रहा है कि वोटर लिस्ट पर चर्चा होनी चाहिए.” राहुल गांधी ने वोटर लिस्ट का मुद्दा उठाते हुए कहा कि वोटर लिस्ट सरकार नहीं बनाती है यह बात हम मानते हैं, लेकिन इस पर चर्चा होनी चाहिए. इस बीच सपा सांसद धर्मेंद्र यादव ने वोटर लिस्ट में गड़बड़ी का आरोप लगाया और कहा कि अंधेर हो गया है. देखें वीडियो

इससे पहले, तृणमूल कांग्रेस के सदस्य सौगत रॉय ने कहा कि उनकी पार्टी की प्रमुख और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कागजात दिखाए हैं. इससे पता चला है कि मतदाता पहचान पत्र संख्या का दोहराव हो रहा है. उन्होंने दावा किया, ‘‘कुछ गंभीर गड़बड़ी है, जिसके बारे में पहले महाराष्ट्र में बात हुई थी. हरियाणा में भी इसे लेकर बात हुई थी.’’

पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी : संपत्ति पर आदिवासी महिलाओं के अधिकार, क्या कहता है देश का कानून और कस्टमरी लाॅ

तृणमूल कांग्रेस सदस्य ने पश्चिम बंगाल और असम में भी भविष्य में इस तरह की बात सामने आने की आशंका जताई. रॉय ने कहा, ‘‘पूरी मतदाता सूची में व्यापक सुधार होना चाहिए. निर्वाचन आयोग को बताना चाहिए कि यह कैसे हुआ है.’’

शिक्षा मंत्री का डीएमके पर तमिलनाडु के छात्रों का भविष्य बर्बाद करने का आरोप

लोकसभा में राष्ट्रीय शिक्षा नीति को लेकर डीएमके सदस्यों के हंगामे के कारण कार्यवाही आधे घंटे के लिए स्थगित करनी पड़ी. शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने विपक्षी दल पर तमिलनाडु के छात्रों के भविष्य को बर्बाद करने का आरोप लगाया. संसद के बजट सत्र के दूसरे चरण की कार्यवाही सोमवार को शुरू हुई और लोकसभा में प्रश्नकाल का सामान्य तरीके से आरंभ हुआ, लेकिन पीएमश्री योजना को लेकर डीएमके सांसद टी सुमति के पूरक प्रश्न पर शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के जवाब के बाद द्रमुक सदस्यों ने हंगामा शुरू कर दिया.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version