Watch Video : सिक्किम में 1,500 पर्यटक फंसे, तीस्ता नदी का वीडियो देखकर डर जाएंगे आप भी
Watch Video : उत्तर सिक्किम में लगातार बारिश के कारण करीब 1,500 पर्यटक फंसे हुए हैं. राज्य की स्थिति का लगातार वीडियो सामने आ रहा है जो काफी भयावह है. आप भी देखें ये वीडियो.
By Amitabh Kumar | June 1, 2025 10:27 AM
Watch Video : सिक्किम में लगातार बारिश और भूस्खलन के कारण मुख्य मार्ग बाधित हो चुका है. इससे शनिवार को उत्तर सिक्किम के विभिन्न हिस्सों में करीब 1,500 पर्यटक फंस गए. अधिकारियों ने बताया कि दूसरी ओर भारी बारिश के कारण लापता आठ पर्यटकों की तलाश में बाधा आई और तीस्ता नदी में जलस्तर बढ़ने के बाद अंततः तलाश अभियान को राकना पड़ गया. तीस्ता नदी का वीडियो सामने आया है जो बहुत ही भयावह नजर आ रहा है. देखें वीडियो.
मंगन जिले में तीस्ता नदी में गुरुवार रात एक गाड़ी के गिर जाने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए. वहीं हादसे के बाद से आठ अन्य लापता हैं. लाचेन-लाचुंग राजमार्ग पर मुन्सिथांग के पास यह वाहन 1,000 फुट से अधिक गहराई में नदी में गिर गया था. मंगन के पुलिस अधीक्षक (एसपी) सोनम देचू भूटिया ने बताया कि लाचेन में 115 पर्यटक और लाचुंग में 1,350 पर्यटक फंसे हुए हैं.
एसपी ने कहा, ‘‘कई स्थानों पर भूस्खलन के कारण दोनों ओर से निकलने के रास्ते बंद है. इसलिए पर्यटकों को अपने होटलों में ही ठहरने की सलाह दी गई है. सड़कें पूरी तरह खुल जाने के बाद उन्हें स्थानांतरित कर दिया जाएगा.’’ एक अधिकारी ने बताया कि क्षेत्र में बादल फटने से हुई भारी वर्षा के कारण तीस्ता नदी का जलस्तर बढ़ गया है.