Weather Alert: 1 मई से तूफानी मौसम, गरज चमक और बारिश से गिरेगा तापमान, प्री-मानसून की दस्तक

Weather Alert: उत्तर भारत में 1 मई से मौसम बदलने की संभावना है. दिल्ली समेत हरियाणा-पंजाब और राजस्थान में तूफानी मौसम दिख सकता है. स्काईमेट वेदर की एक रिपोर्ट के मुताबिक प्री मौसम गतिविधियां देखने को मिल सकती है.

By Pritish Sahay | April 30, 2025 10:24 AM
feature

Weather Alert: उत्तर भारत में 1 मई से मौसम का मिजाज बदलने वाला है. आंधी-बारिश कई इलाकों में तापमान गिरने की संभावना है. स्काईमेट वेदर की एक रिपोर्ट के मुताबिक उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में एक मई से बारिश का आगाज हो सकता है. पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और दिल्ली में बारिश की संभावना है. अप्रैल महीने में इन राज्यों में प्री-मानसून की गतिविधियां काफी कम रही है. स्काईमेट वेदर की एक रिपोर्ट के मुताबिक आने वाले एक दो दिनों में मौसम में कुछ खास बदलाव नहीं होने वाला है. लेकिन, एक मई से पंजाब से लेकर हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली के कई इलाकों में बारिश संबंधी गतिविधियां दिखने लगेंगी.

पश्चिमी विक्षोभ की होगी दस्तक

स्काईमेट वेदर की रिपोर्ट के मुताबिक 1 मई को हिमालयी क्षेत्र में एक नये पश्चिमी विक्षोभ की एंट्री होने वाली है. इसके अलावा राजस्थान और पंजाब पर एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन बनने की संभावना है. एक ट्रफ लाइन पश्चिम से पूर्व की ओर बन रही है. इसके कारण मौसमी गतिविधियां तेज हो जाएंगी. नये मौसमी सिस्टम के कारण आंधी बारिश की संभावना काफी बढ़ जाएगी.

नये मौसमी सिस्टम का दिखेगा असर

स्काईमेट के मुताबिक एक मई से राजस्थान में बारिश संबंधी गतिविधियां शुरू हो सकती है.
इसके बाद 2 मई को पंजाब हरियाणा और दिल्ली में भी बारिश और आंधी की संभावना है.
3 मई से 8 मई तक बारिश पूरे क्षेत्र में बड़े स्तर पर फैलेगी. इस दौरान तेज हवाएं, धूल भरी आंधी, गरज चमक के साथ बारिश की संभावना है.

तापमान में गिरावट की संभावना

उत्तर भारत के कई इलाकों में 1 मई के बाद से तापमान में गिरावट की संभावना है. मौसम विभाग का अनुमान है कि आने वाले दिनों में आंधी-बारिश के प्रभाव से तापमान में तीन से चार डिग्री गिरावट होने और दो मई से लू से राहत मिलने के संभावना है. विभाग के मुताबिक एक मई को नए पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से जोधपुर, बीकानेर, अजमेर, जयपुर संभाग के कुछ भागों में दोपहर बाद गरज के साथ हल्की बारिश, तेज झोंकेदार हवाएं चलने की प्रबल संभावना है. कई इलाकों में गरज-चमक के साथ बारिश होने की प्रबल संभावना है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version