Weather Forecast: उत्तर भारत के कई राज्यों में मानसून आज भी मेहरबान रहेगा. दिल्ली से लेकर यूपी समेत राजस्थान, बिहार, झारखंड में बारिश की संभावना है. इसके अलावा पहाड़ी राज्यों में भी झमाझम हो सकती है. मौसम विभाग ने कई इलाकों के लिए अलर्ट जारी किया है. IMD ने कहा है कि दिल्ली एनसीआर में एक बार फिर मानसून एक्टिव हो गया है. यूपी में भी मौसम विभाग ने दो दिनों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. राजस्थान में भी भारी बारिश की संभावना है. बात करें पहाड़ों की तो, जम्मू कश्मीर, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में आज भी बारिश की संभावना है. एक नजर डालते हैं आज देश के विभिन्न राज्यों में कैसा रहेगा मौसम.
दिल्ली में आज भी हो सकती है बारिश
मंगलवार को दिल्ली के कई इलाकों में झमाझम बारिश हुई. जगह-जगह जलभराव हो गया. कई स्थानों पर यातायात भी बाधित हुआ. मिंटो ब्रिज के नीचे, मिंटो रोड, कनॉट प्लेस आउटर सर्किल में जलभराव हो गया था. मौसम विभाग ने कहा कि मंगलवार को दक्षिण-पश्चिमी हवाओं के अरब सागर से नमी लेकर दिल्ली से हो कर गुजर रहे मानसून ट्रफ की ओर जाने और कमजोर पश्चिमी विक्षोभ, शुष्क हवा गर्म और नम मानसूनी हवाओं के मिलने से दिल्ली में झमाझम बारिश हुई. मौसम विभाग का अनुमान है कि आज (Delhi Weather) भी दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में भारी बारिश हो सकती है.
यूपी में मानसून मेहरबान
दिल्ली के साथ-साथ उत्तर प्रदेश (UP Weather)में भी मानसून पूरी तरह मेहरबान है. मौसम विभाग का अनुमान है कि आज भी यूपी के 30 से ज्यादा जिलों में बारिश हो सकती है. IMD कुछ इलाकों के लिए भारी बारिश का अलर्ट भी जारी किया है. भारी बारिश के कारण कई नदियां उफान पर हैं. कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात हैं. प्रयागराज में गंगा और यमुना नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. मौसम विभाग ने 21 और 22 अगस्त को भी राजधानी लखनऊ समेत कई कई के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने वाराणसी, लखीमपुर खीरी, पीलीभीत, अमेठी, अयोध्या, बिजनौर, सहारनपुर समेत कई और जिलों में आज भारी बारिश का अनुमान जताया है.
राजस्थान में आज झमाझम बारिश के आसार
राजस्थान के कई इलाकों में बीते कई दिनों से भारी बारिश हो रही है. अलवर समेत कई इलाकों में मंगलवार को भारी बारिश हुई. मौसम केंद्र जयपुर ने बताया कि मंगलवार को सुबह साढ़े आठ बजे तक बीते 24 घंटों में कई जगहों पर बारिश हुई. अलवर में सबसे ज्यादा 127 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई. अलवर के ही बहरोड़, खैरथल और मंडावर, धौलपुर के राजाखेड़ा, सवाई माधोपुर के गंगापुर, भरतपुर के वैर तथा जयपुर के पावटा में 10 मिमी से लगभग 80 मिमी तक बारिश हुई. मौसम विभाग ने कहा कहा है कि बुधवार को भी प्रदेश के कई इलाकों में बारिश का दौर जारी रहेगा.
मुंबई में फिर बरसे बदरा
मुंबई (Mumbai Weather) में अगस्त की शुरुआत से मौसम शुष्क रहने के बाद मंगलवार सुबह बारिश का फिर दौर लौट आया, जिससे लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिली. शहर के अधिकतर इलाकों में सुबह करीब साढ़े नौ बजे से गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो रही है. बांद्रा और बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स जैसे कुछ इलाकों में बहुत भारी बारिश हुई. मौसम विभाग ने कहा है कि मुंबई के आसमान में आज (21 August) बादलों का डेरा रहेगा. कई जगहों पर भारी से हल्की बारिश हो सकती है.
केरल में भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट
केरल के कई हिस्सों में मंगलवार को भारी बारिश हुई. भारत मौसम विज्ञान विभाग अलर्ट जारी किया है. आईएमडी ने तिरुवनंतपुरम, कोल्लम, पथानामथिट्टा, कोट्टायम, इडुक्की, एर्णाकुलम, पलक्कड़ और मलप्पुरम जिलों में हल्की से मध्यम स्तर की बारिश होने और तेज हवाओं व गरज के साथ बौछारें पड़ने का अनुमान जताया है. इन इलाकों के लिए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
आज कहां होगी बारिश
स्काई मेट वेदर की रिपोर्ट में कहा गया है कि आज लक्षद्वीप, मध्य महाराष्ट्र, कर्नाटक के कुछ इलाके, पूर्वी मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड, उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों, असम और मेघालय में एक या दो स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है. इसके अलावा विदर्भ, गंगीय पश्चिम बंगाल, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक या दो स्थान के ऊपर भारी बारिश हो सकती है. पूर्वोत्तर भारत, उप-हिमालय पश्चिम बंगाल, सिक्किम, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, ओडिशा, पूर्वी राजस्थान, जम्मू कश्मीर, पंजाब, हरियाणा, दक्षिण गुजरात, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. भाषा इनपुट के साथ
Also Read: Kal Bharat Bandh: 21 अगस्त को भारत बंद, जानिए क्या है कारण? क्या खुला क्या रहेगा बंद
Kal Bharat Bandh: 21 अगस्त को भारत बंद, जानिए क्या है कारण? क्या खुला क्या रहेगा बंद, देखें वीडियो
Agni Prime Missile : पहली बार रेल लॉन्चर से परीक्षण, मिसाइल भेद सकती है 2,000 किलोमीटर तक के टारगेट को
Watch Video: पानी में डूबे घर, टूटी सड़कें, उत्तरकाशी में बादल फटने से मची तबाही का नया वीडियो आया सामने
Uttarkashi Cloudburst: उत्तराखंड में कुदरत का कहर, अब तक 4 की मौत, सीएम धामी ने नुकसान का लिया जायजा
Heavy Rain Warning: अगले 3 से 4 घंटों के दौरान हिमाचल में भयंकर बारिश की संभावना, IMD अलर्ट जारी