Weather Forecast: अब कंपकंपाएगी ठंड! बिहार झारखंड समेत कई राज्यों में आज होगी बारिश

Weather Forecast: उत्तर भारत के कई राज्यों में अब सर्दी की दस्तक शुरू होने लगी है. झारखंड यूपी समेत कई और राज्यों में सुबह शाम के तापमान में गिरावट आ रही है. मौसम विभाग ने कहा है कि आज बिहार-झारखंड के कुछ इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है.  

By Pritish Sahay | October 28, 2024 7:08 AM
an image

Weather Forecast: देश के कई राज्यों में अब भीषण सर्दी का दौर शुरू होने वाला है. मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि इस बार कई राज्यों में कड़ाके की सर्दी पड़ने वाली है. बीते दिनों ओडिशा,पश्चिम बंगाल समेत झारखंड में दाना तूफान का खासा असर दिखाई दिया. जमकर बारिश हुई. लेकिन अब मौसम करवट लेने लगा है. दिल्ली यूपी समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में गुलाबी ठंड की दस्तक होने लगी है. हालांकि, बिहार झारखंड समेत कुछ और राज्यों में आज भी बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने मुताबिक सोमवार (28 October) को बिहार झारखंड समेत दक्षिण के राज्यों में बारिश की संभावना है.  

बिहार में हो सकती है आज बारिश

चक्रवाती तूफान दाना का असर अब भी कई राज्यों में दिखाई दे रहा है. मौसम विभाग का कहना है कि बिहार कुछ जिलों में आज हल्की बारिश हो सकती है. IMD ने कहा है कि अगले दो दिनों तक कुछ इलाकों में बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश की संभावना है.

झारखंड में बादलों का रहेगा डेरा

तूफान दाना का असर झारखंड के कई जिलों में दिखा. शनिवार और रविवार को आसमान में बादल छाए रहे. राजधानी रांची समेत कई इलाकों में हल्की बारिश भी हुई. वहीं मौसम केंद्र का अनुमान है कि 29 अक्टूबर को रांची में हल्के बादल छाए रहेंगे. कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है. 30 और 31 अक्टूबर को बादल छाए रह सकते हैं, लेकिन बारिश के आसार नहीं हैं. नवंबर से आसमान साफ रहेगा. साथ ही ठंड में भी तेजी से इजाफा होने लगेगा.

दिल्ली-यूपी में 15 नवंबर के बाद तेजी से गिर सकता है पारा

मौसम विभाग ने कहा है कि 15 नवंबर तक कई झारखंड, यूपी, बिहार समेत कई और राज्यों में कड़ाके की सर्दी शुरू हो जाएगी. दिल्ली में भी पारा गिरने लगेगा. न्यूनतम तापमान कम हो जाएगा. पूरे उत्तर के राज्यों में सर्दी में तेजी से इजाफा शुरू हो सकता है. मौसम विभाग ने कहा है कि दिल्ली एनसीआर में 31 अक्टूबर तक न्यूनतम तापमान 19 से 20 डिग्री तक रह सकता है. इस दौरान कोहरा भी कई इलाकों में छाने लगेगा.

यूपी में बढ़ेगी सर्दी

दिल्ली एनसीआर के साथ-साथ यूपी में भी सर्दी की शुरूआत हो चुकी है. फिलहाल यूपी में तापमान में बदलाव का असर महसूस होने लगी है. रात और अहले सुबह हल्की ठंड होने लगी है. वहीं, मौसम विभाग ने कहा है कि आज यानी सोमवार को पूर्वी उत्तर प्रदेश के कु इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है. हालांकि अधिकांश इलाकों में मौसम साफ रहेगा. इधर यूपी में तापमान भी गिरने लगा है. मौसम विभाग ने कहा है कि 15 नवंबर तक मौसम का मिजाज बदलेगा. प्रदेश में सर्दी की दस्तक शुरू हो जाएगी.

आज कैसा रहेगा देशभर का मौसम

स्काईमेट वेदर के मुताबिक आज दक्षिण केरल में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक या दो जगह पर भारी बारिश हो सकती है. गंगा के तटीय पश्चिम बंगाल, झारखंड, ओडिशा, दक्षिण तमिलनाडु और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. वहीं पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार, उप-हिमालय पश्चिम बंगाल, उत्तर पूर्व भारत, छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों, तटीय आंध्र प्रदेश और तटीय कर्नाटक में हल्की बारिश संभव है. 

Also Read: Jharkhand Election 2024: बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी सहित कई प्रत्याशी 28 अक्टूबर को करेंगे नामांकन, मौजूद रहेंगे कई नेता

रविंद्र संगीत की जगह बम धमाकों से गूंज रहा पश्चिम बंगाल, ममता सरकार पर गरजे अमित शाह, देखें वीडियो

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version