Weather Forecast: दिल्ली-NCR में गर्मी से मिलेगी राहत! इन राज्यों में बारिश का अलर्ट, जानें बिहार-झारखंड का मौसम

Weather Forecast: देश के कई राज्यों में मौसम का मिजाज बदल रहा है. उत्तर भारत के कई इलाकों में ठंड की दस्तक होने लगी है. वहीं बिहार झारखंड समेत देश के कई राज्यों में बारिश का दौर अभी भी जारी है. एक नजर डालते हैं आज देशभर में कैसा रहेगा मौसम का हाल.

By Pritish Sahay | October 29, 2024 7:17 AM
an image

Weather Forecast: देश के कई राज्यों में मौसम में बदलाव हो रहा है. कहीं गर्मी पड़ रही तो कई राज्यों में अब भी बारिश का दौर जारी है. इस बीच ठंड की दस्तक भी होने लगी है. स्काईमेट वेदर की एक रिपोर्ट के मुताबिक एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र ओडिशा के तटीय क्षेत्र में बना हुआ है. यह समुद्र तल से 5.8 किलोमीटर ऊपर तक फैला हुआ है. साथ ही यह ऊंचाई के साथ दक्षिण-पश्चिम दिशा में झुक रहा है. वहीं दक्षिण-पश्चिम अरब सागर के ऊपर भी एक और चक्रवाती हवा का क्षेत्र बना हुआ है, जो समुद्र तल से 3.1 किलोमीटर ऊपर तक फैला हुआ है. इन मौसमी तंत्र के कारण कई राज्यों में मौसम का मिजाज बदल सकता है.

दिल्ली में अब ठंड की होगी शुरुआत

दिल्ली-एनसीआर में फिलहाल गर्मी पड़ रही है. हालांकि अब दिल्ली में मौसम करवट लेने लगा है. सुबह शाम दिल्ली में गुलाबी ठंड पड़ने लगी है. सुबह और शाम के समय न्यूनतम तापमान में कमी आ रही है. मौसम विभाग का अनुमान है कि मंगलवार को दिल्ली में अधिकतम तापमान 34 डिग्री और न्यूनतम तापमान 19 डिग्री तक रह सकता है. 15 नवंबर के बाद से दिल्ली-एनसीआर में तापमान में तेजी से गिरावट आनी शुरू हो सकती है.

बिहार झारखंड के कुछ इलाकों में बारिश की संभावना

मौसम विभाग ने कहा है कि मौसमी तंत्र के कारण बिहार और झारखंड के कुछ इलाकों में आज बारिश हो सकती है.मौसम विभाग का अनुमान है कि 29 अक्टूबर को कई जिलों में बादल छाए रह सकते हैं. कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है. वहीं 30 और 31 अक्टूबर को भी बादल छाए रह सकते हैं, लेकिन बारिश के आसार नहीं हैं. नवंबर से आसमान साफ रहेगा. साथ ही ठंड में भी तेजी से इजाफा होने लगेगा. जबकि बिहार के भी कुछ इलाकों में आज बारिश की संभावना है.

राजस्थान के कई इलाकों में पड़ रही है गर्मी

उत्तर भारत के कई राज्यों में ठंड की दस्तक होने लगी है. हालांकि राजस्थान के कई इलाकों में अभी भी गर्मी पड़ रही है. प्रदेश के कई जिलों में अधिकतम तापमान 35 से 40.5 डिग्री सेल्सियस तक बना हुआ है. मौसम केंद्र के अनुसार इसकी वजह पाकिस्तान एवं बलूचिस्तान से आने वाली गर्म हवाएं हैं. मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार अक्टूबर महीना खत्म होने को है लेकिन राज्य के कई शहरों में अधिकतम और न्यूनतम तापमान सामान्य से 2 से 7 डिग्री सेल्सियस अधिक है. इसके अनुसार रविवार को सीमावर्ती बाड़मेर में अधिकतम तापमान 40.5 डिग्री सेल्सियस रहा. बीकानेर में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जैसलमेर, जोधपुर, जालौर, फलोदी में यह 39 से 40 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा.

दक्षिण भारत में बारिश का अनुमान

दक्षिण भारत के कुछ राज्यों में अभी भी बारिश का दौर जारी है. आंध्र प्रदेश में भारी बारिश हुई. मौसम विभाग ने कहा है कि मंगलवार को प्रदेश के कई इलाकों में बारिश हो सकती है. आईएमडी ने कहा है कि अगले महीने यानी नवंबर की शुरुआत के साथ ही दक्षिण भारत के कुछ राज्यों में बारिश हो सकती है.

आज कैसा रहेगा मौसम

स्काईमेट वेदर की एक रिपोर्ट के मुताबिक आज ओडिशा, छत्तीसगढ़, झारखंड, दक्षिण कर्नाटक, केरल के कुछ हिस्सों, तमिलनाडु और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. वहीं पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड, पूर्वी मध्य प्रदेश, पूर्वी उत्तर प्रदेश, दक्षिण कोंकण और गोवा, लक्षद्वीप, गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, लद्दाख और जम्मू कश्मीर में हल्की बारिश हो सकती है.

Also Read: Jharkhand Weather: दीपावली में झारखंड में रहेगा बादलों का डेरा! इस दिन से तेजी से बढ़ने लगेगी ठंड

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version