Weather Forecast, Cyclone Tracker: दिल्ली में मौसम का मिजाज एक बार फिर बदल गया है. मौसम विभाग ने कहा है कि दिल्ली-यूपी में आज बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने कहा है कि आज ओडिशा, झारखंड, पश्चिम बंगाल, बिहार, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश समेत कई और राज्यों में बारिश हो सकती है. बता दें बुधवार को उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश के कुछ हिस्से, झारखंड, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, असम और दिल्ली में हल्की से मध्यम बारिश हुई. एक नजर डालते हैं देश भर में आज कैसा रहेगा मौसम.
दिल्ली में आज हो सकती है बारिश
देश की राजधानी दिल्ली में मौसम फिर से बदल गया है. मंगलवार और बुधवार को दिल्ली-एनसीआर में बारिश हुई. मौसम विभाग ने कहा है कि गुरुवार को भी दिल्ली में बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने यह भी कहा है कि दिल्ली के साथ-साथ एनसीआर में भी बारिश होगी. वहीं बारिश के बाद दिल्ली के लोगों को गर्मी से राहत मिली है. मौसम विभाग ने कहा है कि आज दिल्ली के आसमान में बादलों का डेरा रहेगा. कई इलाकों में हल्की से लेकर मध्यम बारिश हो सकती है.
राजस्थान के कई इलाकों में बारिश के आसार
मौसम विभाग ने कहा है कि राजस्थान के पूर्वी हिस्से में आज बारिश हो सकती है. जयपुर के मौसम केंद्र के अनुसार पूर्वी राजस्थान में बुधवार सुबह तक चौबीस घंटे में कहीं कहीं बूंदाबांदी से लेकर हल्की और मध्यम बारिश हुई. वहीं जबकि पश्चिमी राजस्थान में मौसम शुष्क रहा. जयपुर के मौसम केंद्र के अनुसार मध्यप्रदेश के ऊपर बना दबाव का क्षेत्र बुधवार को कमजोर होकर निम्न दबाव के क्षेत्र मे तब्दील हो गया. अभी यह उत्तरी मध्य प्रदेश के ऊपर है. मौसम केंद्र ने बताया कि निम्न दबाव के क्षेत्र के प्रभाव के कारण राजस्थान के कुछ हिस्सों में आज बादल गरजने और बारिश होने की संभावना है.
यूपी में इस सप्ताह बारिश का दौर (Cyclone Tracker)
यागी तूफान का असर यूपी में दिख रहा है. प्रदेश में बारिश का दौर जारी है. मौसम विभाग ने कहा है कि इस पूरे सप्ताह प्रदेश में बारिश हो सकती है. मौसम केंद्र के वैज्ञानिकों का कहना है कि यागी चक्रवात के कारण प्रदेश के कई हिस्सों में आने वाले दो-तीन दिनों तक भारी बारिश हो सकती है. IMD का अनुमान है कि आज (19 सितंबर) को पूर्वी और पश्चिमी यूपी में भारी बारिश के साथ-साथ गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने भी पड़ सकती है. मौसम विभाग ने कहा है कि राजधानी लखनऊ में हल्की बारिश हो सकती है. उसके अलावा गुरुवार को आगरा, मथुरा, हाथरस, प्रयागराज, फिरोजाबाद, मैनपुरी, फतेहपुर, बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, सोनभद्र, वाराणसी, आगरा, कन्नौज, अमेठी, मथुरा समेत और कई जिलों में भारी बारिश हो सकती है.
आज कहां हो सकती है बारिश
स्काईमेट वेदर के मुताबिक आज उत्तराखंड, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में एक या दो स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. कहीं-कहीं भारी बारिश की भी संभावना है. इसके अलावा हरियाणा, दिल्ली, उत्तर पूर्वी राजस्थान, तमिलनाडु, मध्य प्रदेश, उत्तरी महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.
Also Read: Kal Ka Mausam: यूपी में अभी राहत नहीं, दिखेगा साइक्लोन ‘Yagi’ का असर, जानिए कब तक होगी बारिश
कोविंद कमिटी की प्रस्तावित वन नेशन-वन इलेक्शन को मोदी कैबिनेट ने दी मंजूरी- देखें वीडियो
Agni Prime Missile : पहली बार रेल लॉन्चर से परीक्षण, मिसाइल भेद सकती है 2,000 किलोमीटर तक के टारगेट को
Watch Video: पानी में डूबे घर, टूटी सड़कें, उत्तरकाशी में बादल फटने से मची तबाही का नया वीडियो आया सामने
Uttarkashi Cloudburst: उत्तराखंड में कुदरत का कहर, अब तक 4 की मौत, सीएम धामी ने नुकसान का लिया जायजा
Heavy Rain Warning: अगले 3 से 4 घंटों के दौरान हिमाचल में भयंकर बारिश की संभावना, IMD अलर्ट जारी