Weather Forecast : 4.5 डिग्री में ठिठुरे लोग, शीतलहर का कहर जारी, AQI खराब
Weather Forecast : दिल्ली के लोगों को अभी ठंड से राहत नहीं मिलने वाली है. यहां का AQI भी और खराब होने वाला है. जानें मौसम विभाग ने क्या कहा?
By Amitabh Kumar | December 16, 2024 10:45 AM
Weather Forecast : दिल्ली के कई इलाकों में सोमवार को लगातार दूसरे दिन शीतलहर से लोग परेशान रहे. पिछले 24 घंटों में पारा और गिर गया है. सफदरजंग में न्यूनतम तापमान 4.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. यह सामान्य से चार डिग्री कम है. पहाड़ों में हो रही बर्फबारी की वजह से मैदानी इलाकों में लगातार ठंड बढ़ रही है. इससे पहले 12 दिसंबर को भी शहर में 4.5 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया था.
मौसम विभाग के अनुसार, अगले कुछ दिनों तक दिल्ली में इसी तरह का वेदर रहने वाला है. 17 दिसंबर को अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 23 डिग्री और 5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया जा सकता है. 18 दिसंबर को न्यूनतम तापमान में 1 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि देखने को मिल सकती है. इसके बाद फिर एक बार टेम्परेचर गिरेगा. 21 दिसंबर को न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है.
16 दिसंबर को राजधानी में हल्की धुंध छाई रही. मिनिमम विजिबिलिटी करीब 800 मीटर रही. इसके साथ ही दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) भी ‘बहुत खराब’ श्रेणी में पहुंच चुका है. सुबह 9 बजे औसत AQI 351 (बहुत खराब) दर्ज किया गया. यह रविवार को शाम 4 बजे 294 (खराब) से कम है. मौसम विशेषज्ञों ने कहा कि हवा की गति में कमी आई है. इस वजह से यह स्थिति उत्पन्न हुई है. मंगलवार को भी हवा की गति 5 किमी/घंटा से कम रहने की संभावना है.
दिल्ली में हवा की गति कम क्यों?
स्काईमेट के उपाध्यक्ष महेश पलावत ने कहा, ”उत्तर-पश्चिम भारत में एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ का असर दिखने लगा है. इसकी वजह से हवा की गति धीमी हो रही है. इससे AQI के बहुत खराब श्रेणी में रहने की संभावना है.”