यूपी में बढ़ सकता है तापमान
उत्तर प्रदेश में अगले पांच दिनों तक तापमान में बढ़ोतरी की संभावना है। वाराणसी में तापमान पहले ही 33 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच चुका है. आईएमडी के अनुसार, 27 फरवरी को पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हल्की बारिश हो सकती है, लेकिन पूर्वी और मध्य यूपी में फिलहाल बारिश की संभावना कम है। 26 फरवरी तक मौसम साफ रहने का अनुमान है। लखनऊ, कानपुर, नोएडा, गाजियाबाद, गोरखपुर, लखीमपुर खीरी, बहराइच, गोंडा, सहारनपुर, मेरठ, बलरामपुर, सीतापुर और शामली में बूंदाबांदी हो सकती है। वहीं, 23 और 24 फरवरी को मौसम शुष्क रहेगा.
राजस्थान में हो सकती है हल्की बारिश
राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ के असर से हनुमानगढ़ जिले के संगरिया सहित कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हुई है. संगरिया में 0.5 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई. राज्य के अधिकांश हिस्सों में मौसम शुष्क रहेगा. पश्चिमी राजस्थान के सीमावर्ती इलाकों में अगले कुछ दिनों तक आंशिक रूप से बादल छाए रह सकते हैं और हल्की बूंदाबांदी हो सकती है.
हरियाणा और पंजाब में कैसा रहेगा मौसम
हरियाणा और पंजाब में 24 फरवरी को बादल छाए रहेंगे और हल्की बूंदाबांदी की संभावना है। 25 और 26 फरवरी तक उत्तर और उत्तर-पश्चिमी हवाओं के कारण तापमान में मामूली गिरावट हो सकती है. पश्चिमी विक्षोभ के असर से हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. राज्य के कई इलाकों में ओलावृष्टि के कारण किसानों की फसलें प्रभावित हुई हैं. आईएमडी ने कई इलाकों के लिए बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है.
पहाड़ों पर बर्फबारी से बढ़ सकती है ठंड
जम्मू-कश्मीर के ऊंचे इलाकों में बर्फबारी शुरू हो गई है, जिससे जम्मू-श्रीनगर हाईवे को बंद करना पड़ा है. रामबन और बनिहाल क्षेत्रों में रास्ते खराब हो गए हैं, जिससे यातायात प्रभावित हुआ है. हिमाचल प्रदेश के नारकंडा, मनाली और आसपास के ऊंचे इलाकों में भी भारी बर्फबारी हुई है. उत्तराखंड के चमोली सहित अन्य ऊपरी जिलों में भी बर्फबारी दर्ज की गई है, जिससे ठंड बढ़ गई है.