पश्चिमी विक्षोभ में आएगा विराम
स्काईमेट वेदर की एक रिपोर्ट के मुताबिक पर्वतीय क्षेत्रों पर सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ अगले एक सप्ताह तक विराम की अवस्था में आने वाले हैं. मैदानी इलाकों के चक्रवाती परिसंचरण भी सक्रिय नहीं रहेंगे. इससे क्षेत्र में सूखा और गर्म हवाओं का दौर शुरू होगा, जो तापमान को सामान्य से ऊपर ले जाएगा. राजस्थान के सीमावर्ती इलाके जैसे जैसलमेर और बाड़मेर तेज गर्मी से सबसे ज्यादा प्रभावित होंगे. आने वाले 10 दिनों में हिमाचल प्रदेश के कुछ इलाकों में हीट वेव की स्थिति बन सकती है. इसके अलावा पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और दिल्ली के कई इलाकों में तापमान 42 डिग्री सेल्सियस से ऊपर चला जाएगा.
राजस्थान में आगामी दिनों में बढ़ेगी गर्मी
मौसम विभाग के मुताबिक राजस्थान के पश्चिमी हिस्सों में आगामी कुछ दिनों में मौसम शुष्क रह सकता है. तापमान में चार से छह डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोतरी होने का अनुमान है. मौसम विभाग के प्रवक्ता ने बताया के अनुसार शुक्रवार छह जून से पश्चिमी राजस्थान के अधिकांश भागों में आंधी बारिश में कमी होने व आगामी 4-5 दिन मौसम मुख्यतः शुष्क रहने तथा तापमान में चार से छह डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोतरी होने की संभावना है. आईएमडी के मुताबिक छह जून को जयपुर, अजमेर, कोटा और भरतपुर में कहीं-कहीं गरज के साथ हल्की बारिश हो सकती है. सात जून से एक दो स्थानों को छोड़कर अधिकांश भागों में मौसम शुष्क रहने का अनुमान है.
गर्म हवाओं से बढ़ेगी गर्मी
पाकिस्तान के मध्य भागों में इन दिनों तापमान 45 डिग्री से ऊपर बना हुआ है. वहां से चलने वाली पश्चिमी गर्म हवाएं राजस्थान के पश्चिमी इलाकों में गर्मी को और बढ़ाएगी. तेज हीट वेव का असर बाड़मेर, जैसलमेर, फलोदी, बीकानेर और जोधपुर जैसे सीमावर्ती शहरों में दिख सकता है. इसके अलावा पूर्वी और उत्तरी राजस्थान के शहर गंगानगर, सूरतगढ़, हनुमानगढ़, पिलानी, सीकर, कोटा, सवाई माधोपुर भी तेज गर्मी की चपेट में आ सकते हैं.
Also Read: अगले 12 घंटे भारी से अति भारी बारिश, 50 किलोमीटर की रफ्तार से तेज हवा, IMD का अलर्ट