Weather Forecast : इस साल ज्यादा गर्मी पड़ने की संभावना व्यक्त की जा रही है. मौसम विभाग के अनुसार, मार्च के दूसरे सप्ताह में ही देश के कुछ हिस्सों में हीटवेव जैसी स्थिति नजर आ रही है. गुजरात और राजस्थान के कुछ इलाकों में अधिकतम तापमान 40 से 42 डिग्री सेल्सियस तक रिकॉर्ड किया जा रहा है. , वहीं ओडिशा, विदर्भ, कोंकण और गोवा के अलग-अलग इलाकों में भी गर्म हवाओं की वजह से लोग परेशान हैं.
इस साल पड़ेगी भीषण गर्मी
मौसम विभाग के मुताबिक, पिछली गर्मियों में भारत में (सभी राज्यों में अलग अलग दिनों को जोड़ कर) 536 हीटवेव के दिन रिकॉर्ड किए गए थे, जो 14 वर्षों में सबसे अधिक थे. मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, हर साल बढ़ती गर्मी से आने वाले दिनों में हेल्थ इमरजेंसी जैसे हालात पैदा हो सकते हैं. इसके लिए अभी से तैयारी शुरू करनी होगी. मौसम वैज्ञानिक इस साल गर्मी का मौसम लंबारहने की संभावना भी व्यक्त कर रहे हैं. देश के कई इलाकों में लोगों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ सकता है.
पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी : Magadha Empire : बिम्बिसार ने अपनी सुदृढ़ प्रशासनिक व्यवस्था से मगध को किया सशक्त, ऐसे हुआ पतन
झारखंड में गर्मी का प्रकोप
झारखंड के सात जिलों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से अधिक दर्ज किया गया. कुछ जिलों में गर्म हवाएं चलने के कारण ‘येलो अलर्ट’ जारी किया गया है. मौसम विभाग के अनुसार, बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ने के कारण तापमान में 19 मार्च से गिरावट आ सकती है.
हिमाचल के ऊंचाई वाले इलाकों में बारिश
हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में कुछ स्थानों पर हिमपात हुआ जबकि राज्य के कुछ हिस्सों में बारिश हुई. विभाग ने बताया कि राज्य में मंगलवार को छोड़कर शुक्रवार तक बारिश का दौर जारी रहेगा.राज्य के कुछ इलाकों में शनिवार शाम से हिमपात हो रहा है.
बंगाल के पश्चिमी जिलों में लू चलने का अलर्ट
पश्चिम बंगाल के पश्चिमी जिलों में मंगलवार तक लू चलने और राज्य के गांगेय क्षेत्र में अगले पांच दिनों के दौरान अधिकतम तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की क्रमिक गिरावट होने की संभावना है. मौसम विभाग ने बताया कि पश्चिम बंगाल के गंगा तटीय क्षेत्रों के शेष जिलों में मंगलवार तक दिन के दौरान गर्मी रहेगी.
ओडिशा में भीषण गर्मी जारी
ओडिशा का बौध शहर रविवार को देश का सबसे गर्म स्थान रहा, जहां अधिकतम तापमान 43.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग ने बताया कि ओडिशा का झारसुगुडा देश में दूसरा सबसे गर्म स्थान रहा, जहां अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग ने सुंदरगढ़, सोनपुर, कालाहांडी, बौध और बोलनगीर जिलों के लिए ‘ऑरेंज अलर्ट’ और क्योंझर, अंगुल, ढेंकनाल और मयूरभंज जिलों के लिए ‘येलो अलर्ट’ जारी की है. आईएमडी ने बताया कि हालांकि लोगों को लू से राहत मिलने की संभावना है, क्योंकि 19 मार्च से चार दिनों तक गरज के साथ बारिश होने और आकाशीय बिजली गिरने का पूर्वानुमान है.
Agni Prime Missile : पहली बार रेल लॉन्चर से परीक्षण, मिसाइल भेद सकती है 2,000 किलोमीटर तक के टारगेट को
Watch Video: पानी में डूबे घर, टूटी सड़कें, उत्तरकाशी में बादल फटने से मची तबाही का नया वीडियो आया सामने
Uttarkashi Cloudburst: उत्तराखंड में कुदरत का कहर, अब तक 4 की मौत, सीएम धामी ने नुकसान का लिया जायजा
Heavy Rain Warning: अगले 3 से 4 घंटों के दौरान हिमाचल में भयंकर बारिश की संभावना, IMD अलर्ट जारी